रेस्टोरेन्टों और खान- पान की दुकानों से वसूला जायेगा 25 गुना कूड़ा शुल्क | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 May 2019

रेस्टोरेन्टों और खान- पान की दुकानों से वसूला जायेगा 25 गुना कूड़ा शुल्क

लखनऊ। रेस्टोरेंट, हलवाई की दुकानों से लेकर ठेला लगाने वालों की दुकानों को अब कूड़ा कलेक्शन शुल्क 25 गुना अधिक देना होगा। यह फैसला गुरुवार को छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में लिया गया है। रेस्टोरेंट व हलवाई की दुकानों से कूड़ा उठवाने के लिए 40 रुपये वसूला जा रहा था। इनसे अब एक हजार रुपए हर माह वसूला जाएगा। राशन की दुकानों और ठेले वालों को 500 रुपये प्रति माह देना होगा। जो भी दुकानदार यह पैसा नहीं देंगे तो उनके हाउसटैक्स में यह रकम जोड़ दी जाएगी। गुरुवार को मेजर जनरल प्रवेश पुरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कूड़ा कलेक्शन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। बोर्ड का तर्क था कि सबसे ज्यादा कूड़ा रेस्टोरेंट, हलवाई की दुकान, राशन और चाय की दुकान से निकलता है। इनसे ज्यादा शुल्क लिया जाना चाहिए। सीईओ ने जो प्रस्ताव रखा उसमें रेस्टोरेंट से दो हजार, हलवाई की दुकान से 1500, राशन की दुकान से एक हजार, टी स्टॉल से 500, ठेले वालों से एक हजार रुपए प्रतिमाह शुल्क निर्धारित किया था। सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद शुल्क कम किया गया। बैठक में कार्यदायी संस्था के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों की छटनी पर आपत्ति दर्ज हुई। सीईओ ने कहा कि डायरेक्टर जनरल ऑफ डिफेंस स्टेट ने स्टाफ कम करने के लिए कहा है। इस पर प्रमोद शर्मा, अमित शुक्ला व अन्य सदस्यों ने आपत्ति की। उन्होंने कहा कि स्टाफ कम करने के बजाए छावनी परिषद की जगह बढ़ाने पर काम हो। इसके लिए उपाध्यक्ष अंजुम आरा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है जो 10 दिन में रिपोर्ट देगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad