कम से कम 260 सीटें मिलेंगी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगें फिर पीएम:अठावले | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

कम से कम 260 सीटें मिलेंगी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगें फिर पीएम:अठावले

नई दिल्ली। अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को कम से कम 260 सीटें मिलेंगी तथा एनडीए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनाएगा। अठावले महाराष्ट्र के यवतमाल में सूखा प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे थे और मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने यह बात कही।

अठावले ने कहा कि ‘लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कम से कम से कम 260 सीटें जीतेगी। महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 37 से 38 सीटें मिलेंगी जबकि 2014 में उन्हें 42 सीटें मिली थीं।’ अठावले ने इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें विधानसभा चुनाव में 18 सीटें चाहिए।

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी शिवसेना ने अपने गठबंधन में आरपीआई को एक भी सीट नहीं दी है। पिछले महीने 11 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद भी अठावले ने कुछ इसी तरह की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 350 से ज्यादा सीटें जीतेगा। तब अठावले ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी 65+ सीटें जीतेगी क्योंकि यूपी के महागठबंधन में समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ कांग्रेस पार्टी नहीं है। इससे वोट बंट जाएंगे। इससे बीजेपी को स्वत: फायदा हो जाएगा।

आपको बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान 12 मई तथा सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है। चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad