‘सेक्रेड गेम्स 2’ में दिखेगा सैफ अली और नवाजउद्दीन का दम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

‘सेक्रेड गेम्स 2’ में दिखेगा सैफ अली और नवाजउद्दीन का दम

नई दिल्ली। साल 2018 में सबके दिलों दिमाग पर छा जाने वाली नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन ‘सेक्रेड गेम्स 2’ जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

‘सेक्रेड गेम्स 2’ का टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर जारी होने के बाद से ही लोगों को सीरीज रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

इसी बीच ‘सेक्रेड गेम्स 2’ के दो नए पोस्टर भी रिलीज कर दिए गए हैं। लोगों के एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए इन पोस्टर को थोड़ी-थोड़ी देर के गैप में जारी किया गया है।

दोनों पोस्टर्स के बारे में बात करें तो पहले पोस्टर में नवाजउद्दीन सिद्धीकी सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। नवाज का ये लुक नेटफ्लिक्स के ऑफीशियल अकाउंट पर एक बेहद दमदार कैप्शन के साथ शेयर किया है।

नवाज का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है, पिछली बार क्या बोला था गणेश भाई को? औकात!। अब इस दमदार कैप्शन से ही समझ आ रहा है कि इस सीजन में नवाज का किरदार बेहद दमदार होगा।

वहीं दूसरा पोस्टर सैफ अली खान का रिलीज किया है। पोस्टर में सैफ काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं। अगर पोस्टर की मानें तो सैफ का जैसा लुक सीजन 1 में दिया गया था वैसा ही लुक उनका सीजन 2 में होगा।

उनके लुक में बदलाव नहीं किया गया है। सैफ का पोस्टर शेयर करते हुए एक सवालिया कैप्शन दिया गया है। सैफ के पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, अगर सरताज को सिस्टम बदलना है तो खेल को खेलना ही पड़ेगा।

दोनों पोस्टर्स के कैप्शन से एक बात तो साफ हो गई कि ‘सेक्रेड गेम्स 2’ की कहानी ‘सेक्रेड गेम्स’ के आगे की कहानी होगी।

आपको बता दें कि सेक्रेड गेम्स का पहला सीजन अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाणी ने मिलकर निर्देशित किया था। जबकि इस सीजन को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है।

इस सीजन की एक खास बात और है कि इसमें सैफ अली खान, नवाजउद्दीन सिद्धीकी और पंकज त्रिपाठी के अलावा कल्की कोचलीन  रणवीर शौरी दो नए चेहरे नजर आएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad