कुलगाम : जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सुबह-सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि 5 को घेर लिया है। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकी गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इलाके की घेराबंदी कर उन्होंने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई, जिस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ यह कार्रवाई सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में की गई। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में दबिश दी थी। उनकी ओर से की गई घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाबलों की ओर से भी कार्रवाई की गई और इस तरह दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि 5 को घेर लिया। मुठभेड़ अभी जारी है।
इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों को अहम कामयाबी मिली थी, जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इनमें से एक अनंतनाग का ही रहने वाला नजीर मीर था तो दूसरा पाकिस्तानी नागरिक था। दोनों जैश के आतंकवादी थे। मुठभेड़स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद समेत कई ऐसी सामग्रियां बरामद की गईं, जिससे मारे गए दो आतंकियों में से एक के पाकिस्तानी होने की पुष्टि होती है।
No comments:
Post a Comment