सीबीआई अफसर बता महिला से डेढ़ लाख की ज्वैलरी ले उड़े टप्पेबाज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 28 May 2019

सीबीआई अफसर बता महिला से डेढ़ लाख की ज्वैलरी ले उड़े टप्पेबाज

लखनऊ। गाजीपुर में रिटायर्ड प्रोफेसर पत्नी से शातिर टप्पेबाज सीबीआई अफसर बता डेढ़ लाख रुपये की ज्वैलरी ले उड़े। घटना उस समय की है,जब पीड़िता मंदिर जा रही रही थी। टप्पेबाजों ने ज्वैलरी पहनकर घूमने पर पांच हजार रुपये के जुर्माने के लिए डराया और फिर मर्डर की झूठी कहानी गढ़कर ज्वैलरी उतारवा ली।

गाजीपुर के आम्रपाली अपार्टमेंट में रहने वाले ओम प्रकाश श्रीवास्तव राम स्वरुप डिग्री कालेज से रिटायर्ड प्रोफेसर है। मंगलवार दोपहर 12 बजे उनकी पत्नी निर्मला भूतनाथ मंदिर जाने के लिए पैदल ही घर से निकली थी। रिंग रोड पर मौजूद बाइक सवार दो शातिर टप्पेबाजों ने उन्हें रोक लिया और खुद को सीबीआई अफसर बताया। निर्मला को डराया कि रोड पर ज्वैलरी पहनकर घूमने पर पांच हजार का जुर्माना लगेगा। यहीं नहीं दोनों बताया ने कि सोमवार को एरिया में रहने वाली गीता नाम की महिला का मर्डर हो गया और उनकी सारी ज्वैलरी बदमाश लूट ले गए। बुजुर्ग निर्मला उनके बातों की झांसे में आ गई। हाथ में पहने सोने के कंगन, अंगूठी, मंगलसूत्र और सोने की चेन उतार कर एक पुड़िया में बांध कर टप्पेबाजों ने उनके पर्स में रख दिया। घर पहुंचने पर उन्होंने पुडिय़ा खोली तो कागज में पीतल के कड़े मिले। निर्मला ने मामले की जानकारी गाजीपुर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad