अखिलेश:भाजपा सरकार सार्वजनिक करें त्योहारों पर बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 8 May 2019

अखिलेश:भाजपा सरकार सार्वजनिक करें त्योहारों पर बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड

लखनऊ। सपा सरकार में बिजली आपूर्ति को लेकर हमलावर भाजपा को जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि त्योहारों पर बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड जब राज्य और केंद्र सरकार के पास है तो निरर्थक बातें करने की बजाय वे यह आंकड़े सार्वजनिक क्यों नहीं कर देते। अखिलेश ने रमजान की भी बधाई दी है।

प्रदेश में बिजली आपूर्ति को भाजपा ने चुनाव में मुद्दा बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक कह चुके हैैं कि प्रदेश की पिछली सरकार में जाति-धर्म देखकर बिजली दी जाती थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके जवाब में आंकड़े सामने रखने की चुनौती दी है। मंगलवार को उन्होंने इस मामले पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि हर समय झूठ बोलने वाले लोग अपने स्वयं के झूठ में फंस जाते हैैं।

त्यौहारों पर बिजली आपूर्ति के भेदभाव का झूठ फैलाने वाले चाहें तो इंटरनेट पर राज्य व केंद्र के आंकड़े निकालकर देख लें कि कब कितनी बिजली दी गयी और उसके लिए कब कितना भुगतान किया गया. लेकिन इसके लिए उनको कम्प्यूटर का ‘क ख ग’ सीखना पड़ेगा.

एक अन्य संदेश में अखिलेश ने मुसलमानों को रमजान की बधाई देते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षा और उनके संदेश को याद करने के साथ उनके जीवन से समानता व भाईचारे की शिक्षा लेना और उनके बताए मार्ग पर चलना हमारी जिम्मेदारी बनती है।

सपा से लखनऊ की प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने मंगलवार को सपा प्रदेश कार्यालय पहुंच कर सभी का आभार जताया और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भी वह लखनऊ आती रहेंगी।

सपा-बसपा व रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली बुधवार को आजमगढ़ में होगी। आजमगढ़ व लालगंज लोकसभा क्षेत्रों के लिए आयोजित रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह शामिल होंगे। आजमगढ़ से अखिलेश यादव मैदान में हैैं। उनके लिए यह रैली दोपहर एक बजे होगी। इससे पहले बुधवार को ही अखिलेश की सभा चंदौली के सकलडीहा में सुबह साढ़े ग्यारह बजे होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad