हरदोई- मधुमेह, रक्तचाप, बीएमआई के मरीज अपनी जांच एवं उपचार नियमित करायें:- एस के राव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 17 May 2019

हरदोई- मधुमेह, रक्तचाप, बीएमआई के मरीज अपनी जांच एवं उपचार नियमित करायें:- एस के राव

हरदोई -विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय से आयोजित रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एसके रावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में आयोजित कैम्प में गोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न हुआ। कैम्प में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मधुमेह, रक्तचाप,बीएमआई से संबंधित मरीज अपनी जांच एवं उपचार नियमित कराये तथा चिकित्सकों की सलाह के अनुसार ईलाज करायें।गोष्ठी में डा अमरजीत अजमानी,डा आदित्य झींगरन, डा नवनीत आनन्द द्वारा लोगों को उच्च रक्तचाप होने के कारण व उसके निवारण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कैम्प में हाईपरटेंशन के 16, डायबिटीज के 12 मरीजों की जांच तथा 28 मरीजो की काउन्सलिंग की गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad