मंगल का प्रकोप और गुस्सा करना है शांत तो अपनाएं ये उपाय | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 14 May 2019

मंगल का प्रकोप और गुस्सा करना है शांत तो अपनाएं ये उपाय

मंगल का प्रकोप शनि के प्रकोप से कम नहीं होता बस अंतर इतना होता है कि शनि का प्रकोप अपने आप मिलता जाता है, लेकिन मंगल जातक को स्वयं ही इतना क्रोधित करता है कि उससे न केवल उसके आपसी रिश्ते, मित्र या सहयोगी दूर होते जाते हैं बल्कि वह खुद का भी दुश्मन बनता जाता है।

मंगल अपने दुष्प्रभाव से जातक के दुश्मन बनवाता है, बुरी लतों की ओर धकेलता है, जिद्दी भी बनाता है साथ ही ये अपनों से दूरी बनवाने का काम करता है। अगर आपके आसपास भी कोई ऐसा नजर आता है जो मंगल के प्रकोप से ग्रसित है तो उसके लिए कुछ उपाय हैं जो उसके लिए बहुत फायदेमंद होंगे।

मंगल के प्रकोप से बचने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय

-जिस पर भी मंगल भारी है उसे नारियल पानी जरूर पीना चाहिए। इससे मंगल शांत होगा और उनके अंदर का क्रोध भी।

-मंगवाल के दिन हनुमान मंदिर में जा कर बजरंगबली को तेल और सिंदूर मिलकर चढ़ाए और उसी से अपने आप का तिलक भी करें।

-बूंदी के लड्डू अपने हाथों से बनाएं और उसमें चार लौंग डाल कर बजरंगबली के चरणों में मंगलवार के दिन चढ़ाएं।

-पान के पत्ते पर कत्था लगाएं और इसे मंगलवार के दिन बजरंगबली को चढ़ाएं।

-हर दिन हनुमान चालीसा और बजरंगबाण का पाठ करें।

-सरसों के तेल में नील मिला लें और इसके बाद इसका दीया बजरंगबली को दिखाएं।

-मंगलवार को व्रत करें और गुड़ और चने का दान जरूर करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad