लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, बस पलटने से पांच की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 18 May 2019

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, बस पलटने से पांच की मौत

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे एक निजी बस पलट गई। बस के पलटने से इसमें सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 लोगों के घायल होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि यह बस गुरुग्राम से बिहार जा रही थी। पहले से सड़क पर खराब खड़े तरबूज से लदी ट्रैक्टर ट्रोली से बचने के प्रयास पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण हादसा इतना भीषण हुआ है।

इस घटना में मनीष पुत्र विष्णु (10) मधुबनी बिहार, नंदिनी कुमार पुत्र विनोद कुमार (7) मधुबनी बिहार, रंजीत पुत्र दुखी लाल मेहता डल्लापुर मधुबनी बिहार व दो लड़कियों की मौत हुई है।

वहीं घायलों में रंजीत पुत्र दुखी लाल मेहता (24) ग्राम सुपौल जिला मधुबनी बिहार, अंजली पुत्री रंजीत (7), चंदिका पुत्री रंजीत (5), राम विनोद यादव पुत्र बिंदेश्वर (38) गुरुग्राम हरियाणा, बलराम यादव पुत्र सुदामा (34) पटेल नगर गुरुग्राम हरियाणा, रामबाबू पुत्र हरिकिशन यादव (35) हरियाणा, ऋषि पुत्र राम बाबू (1) हरियाणा, सरस्वती पुत्री रामबाबू (10) हरियाणा, परशुराम मंडल पुत्र रामविलास (24) वरमोत्रा राघवपुर बिहार, संतोष मंडल पुत्र हनुमानी मंडल (25) बिहार, राजकिशोर मंडल पुत्र हनुमानी मंडल (35) बिहार, बेबी पत्नी विनोद कुमार (26) मधुबनी बिहार, विष्णु पुत्र रामप्रसाद (35), वंदना पुत्री विनोद कुमार (एक), चंद्रिका पुत्री रंजीत (5) सुपौल, अंकित पुत्र रंजीत यादव (1), रीता पुत्री विष्णु (28) सुआ पट्टी बिहार, उदय शंकर पासवान पुत्र भिखारी (35) ढाई घाट मुजफ्फरपुर बिहार, शिवकली पत्नी रामबाबू (32) गुड़गांव हरियाणा, सुनीता देवी पत्नी रंजीत (40) डल्लापुर मधुबनी बिहार, श्रीकांत पुत्र गोपीचंद (30) विष्णुपुर दक्षिण टोला बघोना देवरिया उत्तर प्रदेश आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad