जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत जाने मौत का सौदागर कौन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 30 May 2019

जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत जाने मौत का सौदागर कौन

सुल्तानपुर—– जहरीली शराब पीने से एक अधेड़ व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया गया ।
बिदित हो कि जनपद अमेठी के पीपर पुर थाना क्षेत्र के नरबहनपुर के रहने वाले कृष्ण कुमार सुत श्याम बहादुर उम्र 35 वर्ष बीती रात देशी सरकारीशराब के ठेके से शराब पीकर आया और खाना खा कर सो गया सुबह जब वह नही उठा तो परिजनों ने कृष्ण कुमार के मुंह पर पानी के छीटे मारे तो वह होश में आया लेकिन वह उठकर खड़ा नही हो पा रहा था तो परिजनों ने बिगड़ी हालत को देखकर जिला चिकित्सालय लाये जहाँ डॉक्टरों ने उपचार किया लेकिन शरीर मे जहर भिन्न जाने के कारण कृष्ण कुमार की मौत हो गई बहरहाल कृष्ण कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर ने भी इस बात की पुष्टि की एल्कोहल पॉइजन की वजह से मौत हुई है ।
बहरहाल बाराबंकी में जहरीली शराब से एक दर्ज न से ज्यादा लोगो की मौत हो गई है सरकारी महकमा कार्यवाही करने की बात कर रहा है धीरे धीरे जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला अनन्य जनपदों में भी शुरू हो चुका है लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक बैठे जिम्मेदार अधिकारियों के पास कोई जवाब नही है कि आखिर हुई इन मौतों का सौदागर कौन है ?
जहरीली शराब पीने से सूबे में हो रहे मौत का मामला कोई नया नही है इससे पहले भी पूर्व की सरकार में मलिहाबाद में जहरीली शराब पीने से मौते हो चुकी है सूबे में योगी सरकार आई तब पर भी मौत का यह खेल चल रहा है लेकिन मौत के सौदागरों का कही कुछ पता नही है कि आखिर गरीबो के परिवार को कौन मौत के मुह में धकेल रहा है बहरहाल आम जनमानस इस बारे में भले ही अनभिज्ञ हो लेकिन संगम लाल जैसे कई अवैध शराब माफियाओं व अड्डो के पकड़े जाने से यह बात साफ हो चुकी है कि जहरीली शराब माफियाओं का गठजोड़ उन ऊची पहुंच वालो से है जिसके चलते यह मौत के सौदागर लोगो के जीवन को बड़े ही आसानी से बुझाने में सार्थक साबित होते नजर रहे है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad