भू -माफियाओं ने बेच दिया थाने की ज़मीन मामले में डीजीपी सख़्त , एफ़आइआर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 30 May 2019

भू -माफियाओं ने बेच दिया थाने की ज़मीन मामले में डीजीपी सख़्त , एफ़आइआर

 ग्रामीणों ने 38 वर्ष पूर्व थाना निर्माण के लिए राज्यपाल के नामित जमीन दिया था जमीन

>> बीते 3 -12-2018 को करण्डे थाना और थाने की जमीन को दिया गया बेच

>> एसपी दया शंकर ने कहां – सभी दोषी जल्द होंगे गिरफ्तार

>> तत्कालीन सीओ की भूमिका पायी गयी संदिग्ध ,रजिस्ट्र-2 में दान की जमीन को नहीं किया था अंकित

>> 26 मार्च को तरूणमित्र हिन्दी दैनिक ने खबर ,शीर्षक :बिहार में भू-माफियाओं ने बेच दिया पुलिस थाना और थाने की जमीन ,किया था प्रकाशित

रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) ।तरूणमित्र हिन्दी दैनिक और तरूणमित्र न्यूज पोर्टल ने बिहार में भू-माफियाओं द्वारा थाने की जमीन बेच दिये जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामला उजागर होने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे नें संज्ञान लेते हुये सख्त कार्रवाई का आदेश शेखपुरा एसपी को दिया था। चुनाव कार्य में व्यस्तता के कारण जांच में देर जरूर हुई लेकिन भू-माफियाओं का चेहरा बेनकाब हो गया हैं । एसपी दया शंकर के आदेश पर 6 भू-माफियाओं के खिलाफ शेखपुरा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया हैं । तत्कालीन सीओ की भूमिका को संदिग्ध बताया गया हैं ।
        यह मामला शेखपुरा जिले के करण्डे थाना से जुड़ा हैं । 38 वर्ष पूर्व ,30/09/1081 को थाना निर्माण के लिए ग्रामीणों ने राज्यपाल के नामित जमीन दान में निबंधित (रजिस्ट्री ) किया था।  ग्रामीणों की दान जमीन पर करण्डे थाना भवन बना हुआ हैं और शेष जमीन का बौंड्री हैं । बीते वर्ष 03/12/18 को मोसमात विमला देवी ने करण्डे थाने की जमीन को अपना बताकर ,मीना देवी के नाम बेच(रजिस्ट्री )कर दिया । इस रजिस्ट्री में विकास कुमार ,विरेन्द्र राय, रामानुज कुमार और हरेराम सिंह गवाह ,पहचान बनें ।
     जमीन खरीदार ने दाखिल खारिज कराने के लिए अंचल कार्यालय में संपर्क किया । ग्रामीणों को भी थाने की जमीन बिक्री हो जाने की जानकारी मिल गयी । करण्डे थाने के ग्रामीण ने इसकी शिकायत बिहार पुलिस के उच्च अधिकारियों से किया । डीजीपी ,डीआईजी -मुंगेर, शेखपुरा एसपी से आवेदन देकर फर्जीवाड़ा की शिकायत किये और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग किये ।

डीजीपी के संज्ञान में आने के बाद एफआईआर

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पत्रांक-215 दिनांक 16-04-2019 के द्वारा  मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज और शेखपुरा एसपी दयाशंकर को निर्देश दिया की थाने की जमीन बेचने के मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ।  डीआईजी मनु महाराज ने भी समीक्षा के दौरान उक्त मामले में कई निर्देश दिये थे। एसपी दया शंकर ने डीएसपी (मु)  अरूण कुमार द्विवेदी से जांच कराया । जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया ।
         करण्डे थाना प्रभारी नजीबुल्लाह खान के आवेदन पर शेखपुरा थाने में कांड संख्या -235 /19 ,धारा -420 ,467,468,471,34 आईपीसी ,दिनांक 25/05/2019 दर्ज किया गया हैं । इसमें विक्रेता विमला देवी ,क्रेता मीना देवी ,गवाह -पहचान विकास कुमार ,रामानुज कुमार ,विरेन्द्र राय, हरेराम सिंह को अभियुक्त बनाया गया हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad