पौराणिक एवं प्राकृतिक स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित कराया जायेगा:-पुलकित खरे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 8 May 2019

पौराणिक एवं प्राकृतिक स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित कराया जायेगा:-पुलकित खरे

हरदोई, 08मई जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज ब्लाक पिहानी के श्री तपोवन सिद्वाश्रम धोबिया, खटेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आश्रम के जल श्रोतो को देखा तथा अधिशासी अभियंता शारदा नहर को निर्देश दिये कि कुण्ड से निकलने वाले जल श्रोत के चारो ओर साफ-सफाई कराते हुए कुण्ड को जाली के माध्यम से कवर कराये ताकि लोग कुण्ड में किसी प्रकार की गन्दगी न कर सके।इसके साथ ही उन्होने जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा को निर्देश दिये कि जल श्रोत से निकलने वाली नहर की मनरेगा के माध्यम से व्यापक स्तर पर सफाई कराये तथा नहर के किनारों पर पत्थर लगाये जाये, इसके साथ ही जहां जरूरत हो वहां श्रद्वाओं के लिए हैण्ड पम्प लगवायें ताकि आने वाले लोगो को पेयजल की समस्या न हो। इस अवसर पर उन्होने उप जिलाधिकारी सदर एवं खण्ड विकास अधिकारी पिहानी को निर्देश दिये कि धोबिया आश्रम में होने वाले समस्त कार्यो की रूपरेखा तैयार कर ली जाये ताकि 24 मई 2019 को भूमि पूजन के बाद कार्यो को तेजी से कराया जा सके। श्री खरे ने कहा कि इस पौराणिक एवं प्राकृतिक स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित कराया जायेगा और श्रद्वाओं के ठहरने के लिए एक बड़ा हाल एवं शौचालयों का निर्माण भी कराया जायेगा जिसके सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी आरईएस को निर्देशित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्राम प्रधान धोबिया रघुनाथ सिंह को निर्देश दिये कि आश्रम में होने वाले कार्यो में सहयोग करें और जो कार्य ग्राम समाज व मनरेगा से होने वाले है उन्हें बीडीओ के माध्यम से शीघ्र प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad