श्रावस्ती। जिले में सरयू नहर के पास गुरुवार को एक लावारिस स्कूटी मिली। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्कूटी में चाभी लगी हुई थी जब पुलिस ने डिक्की खोली तो उनके भी होश उड़ गए। लावारिस स्कूटी के मालिक की तलाश आत्महत्या के केस में बदल गई। डिक्की के अंदर से किसी का सुसाइड नोट मिला। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में लग गई।
डिक्की में मिला ये सामान
मामला सोनवा थाना क्षेत्र के बढ़ईपुरवा गांव का है। पुलिस ने स्कूटी की तलाशी में डिग्गी में सुसाइट नोट के अलावा मोबाइल फोन, जींस, शर्ट, कैप व गमछा भी मिला। पड़ताल में पता चला कि यह स्कूटी बहराइच जिले के फखरपुर निवासी अजय शंकर कनौजिया की है। बहराइच पॉलीटेक्निक में क्लर्क हैं वो परिवार समेत पॉलीटेक्निक में रहते हैं।
सुसाइड नोट में लिखी थी ये बातें
राहुल ने सुसाइड नोट में लिखा था कि हर मम्मी पापा का सपना होता है कि वो उनका सहारा बने, लेकिन मैं खुद बेसहारा हूं। नोट में एक महिला मित्र का जिक्र करते हुए लिखा है कि इसमें उसका कोई दोष नहीं है। हमारा रिश्ता खत्म हो चुका है वो मेरी केवल बहुत अच्छी दोस्त है। आज से आपका एक ही बेटा है। सॉरी भाई मनु अब तुम पर सारी जिम्मेदारी है। मम्मी पापा को परेशान मत करना।
दही लेने निकला था शंकर
परिवारीजनों के मुताबिक राहुल 29 मई की सुबह 10 बजे स्कूटी लेकर दही लेने के घर से निकला था। जिसके बाद से वापस नहीं लौटा है। पुलिस ने स्कूटी, सुसाइट नोट, मोबाइल फोन आदि को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । थाना प्रभारी निरीक्षक हरि सेवक शुक्ल के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लगता है।
No comments:
Post a Comment