बहराइच में आग का गोला बनी गोला बारूद लदी डीसीएम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

बहराइच में आग का गोला बनी गोला बारूद लदी डीसीएम

बहराइच। यूपी के बहराइच जिला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रांसपोर्ट का सामान (टायर) व गोला तमाशा लाद कर गोण्डा की तरफ जा रही डीसीएम में अचानक आग लग गई। आबादी क्षेत्र में लगी आग की जानकारी चालक को होने पर डीसीएम को कुछ दूरी पर ले जाकर चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर समर सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। घटना के करीब डेढ़ घण्टे बीत जाने के बाद भी आग बुझाने का प्रयास नहीं शुरू किया जा सका। जब दमकल पहुंची है तब आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि डीसीएम में टायर के बीच में गोला बारूद लदा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।

जरवलरोड थाना क्षेत्र में लखनऊ- गोण्डा मार्ग पर जरवलरोड तूफानी चौराहे पर गुरुवार को सुबह करीब 7:15 बजे डीसीएम (यूपी 42 आरटी 2570) में आग लगने की जानकारी गाड़ी चालक को हुई। चालक ने सूझबूझ से डीसीएम को आबादी क्षेत्र से कुछ दूर अलीनगर कुड़वा पुल के निकट छोड कर भाग गया। आग का गोला बनी डीसीएम के जलने की सूचना पर पीआरवी 1555 के साथ मौके पर पहुंचे इंसपेक्टर समर सिंह, सिपाही सचिदानंद,मोहम्मद जुनैद अहमद व सिपाही अमित मिश्रा ने डीसीएम को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज आवाज के साथ धांय धांय की आवाज के साथ दग रही डीसीएम के निकट किसी ने जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। ट्रासपोर्ट की डीसीएम में आग लगने से मुख्य मार्ग किनारे व आस पास के रहने वालों लोगों की जान सकते में आ गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad