*खनन अधिकारी छुट्टी पर तो मिट्टी खनन की नहीं कोई राॅएल्टी बोले एसडीएम शाहाबाद*
*अवैध मिट्टी खनन और जमकर हो रही सौदागरी*
पिहानी/हरदोई।
नगर निकाय पिहानी के मोहल्लों में मिट्टी के सौदागर दिन-रात बेखौफ़ होकर जेसीवी से कर रहे हैं मिट्टी खनन और जिम्मेदार लोक सेवक हैं कि जानकर भी अनजान बने हुए हैं।ज्ञात हो कि बीते एक साल से पिहानी के समूचे क्षेत्र में रणजीत सिंह राणा निवासी ग्राम बरी झाला,छुम्मी ग्राम महिलरा और गुड्डू ग्राम पंडरवा जेसीवी स्वामियों ने तहलका मचा रखा है।धरती का सीना चीर कर ये लोग बिना परमिट और बिना राॅयल्टी के मिट्टी खनन करके नगर की मिट्टी नगर में ही 700 से 800 रुपए प्रति ट्राली बेंच रहे हैं।रविवार रात में ग्राम सभा बरी अंतर्गत थाना पिहानी निवासी रणजीत सिंह राणा की जेसीवी से कस्बे के मोहल्ला मुरीदखानी में बाउली पुरवा व शाहाबाद रोड पर जमकर मिट्टी खनन किया गया है और रात में ही ट्रैक्टर ट्राली से यह मिट्टी मोहल्ला मुरीदखानी में रामलीला मैदान के निकट स्थित महाराजा बैंड मो•सहीक के मकान में और रामलीला रोड पर स्थित ज्ञान कुँज पब्लिक स्कूल में डाली गई है।आज दिनांक 13 मई 2019 दिन सोमवार सुबह समय करीब 8 बजे बीती रात में मानक विरुद्ध किए गए खनन की उक्त जगहों पर डाली गई सैकड़ों ट्राली मिट्टी को जेसीवी से ठिकाने लगाता देख स्थानीय संवाददाता ने कवरेज करने के बाद जिला खनन अधिकारी वशिष्ठ नारायण यादव से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि मैं यहाँ नहीं हूँ।इसके फौरन बाद समय करीब सुबह 9 बजे कवरेज की जानकारी उप जिलाधिकारी शाहाबाद रामप्रकाश जी को देकर मिट्टी खनन की राॅएल्टी पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मिट्टी खनन की कहीं भी कोई राॅएल्टी नहीं दी जा रही है और न ही ऐसे कोई आदेश हैं।नगर में जेसीवी से कराए जा रहे मिट्टी खनन की सूचना पर उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव से बातचीत करके आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।मगर खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और जेसीवी 11 बजे दिन तक चलाई गई।
इस तरह विकास खण्ड पिहानी के समूचे क्षेत्रफल में जेसीवी से मिट्टी का दिन रात बेखौफ़ होकर चल रहा खनन कोई नई या पहली खबर नहीं है बल्कि इससे पहले भी स्थानीय संवाददाता ने इसी वर्ष में अवैध तरीके से की गई मिट्टी खनन की कवरेज पर क्रमशः 8 मार्च व 10 मार्च,6अप्रैल व 7 अप्रैल को लगातार प्रकाशन किया तो इस खबर का संज्ञान लेने खनन अधिकारी दिनांक 7अप्रैल 2019 को पिहानी आए और संवाददाता को साथ लेकर मौके का मुआयना किया।खनन की स्थिति देखकर वे दंग रह गए और मशीन मालिकों के नाम पूछकर चलती हुई मशीन पकड़वाने की बात कही।आज जब चलती हुई मशीन की सूचना स्थानीय संवाददाता ने खनन अधिकारी को दूरभाष पर दी तो खनन अधिकारी ने कहा मैं जनपद से बाहर हूँ।इसे अधिकारियों की उदासीनता और मिलीभगत अथवा बहानेबाजी कहा जाए या और कुछ।कार्रवाई उस समय भी हो सकती थी जब खनन अधिकारी निरीक्षण करने आए थे।आज मिट्टी खनन की सूचना पाकर भी कार्रवाई को नहीं पहुंचे कोई प्रशासनिक अधिकारी।देखते हैं खबर पढ़कर कितना चेत रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी।
No comments:
Post a Comment