लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में बेखौफ लुटेरों ने हाई स्पीड बाइक से फर्राटा भरते हुए एक युवक के गले से चेन लूट ली। युवक ने लुटेरों का कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आधे घंटे देर से पहुंची। पीड़ित जब शिकायत लेकर थाने पर गया तो यहां पुलिसकमियों ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे धमकाया। पुलिस के इस बर्ताव से खफा होकर पीड़ित निराश होकर थाने से लौट गया। लेकिन पुलिस के कारनामें जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना बीकेटी थाना क्षेत्र की है। यहां इटौंजा थाना के इंदारा गांव निवासी सुमित गुप्ता कैटर्स का काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि उसकी कुम्हरावां में एक मिठाई की दुकान भी है। वह बाइक से सोमवार सुबह अपने निजी काम से बीकेटी जा रहा था। पीड़ित ने बताया कि रास्ते में उन्हें दो युवक खड़े मिले। दोनों ने गमछे से मुंह बांध रखा था। उनके पास 220 सीसी की पल्सर बाइक थी। वह उन लड़कों के आगे निकल गया। जैसे ही वह बीकेटी-कुम्हरावा रोड पर दिगोई गाँव के सामने पहुंचा तभी सुबह करीब 8:40 बजे वही लड़के करीब 120 किमी/घंटा की रफ्तार से उसके पास आये और गले से चेन लूट ली और पहाड़पुर तरफ भाग निकले।
पीड़ित की बाइक डगमगा गई लेकिन उसने संतुलन बनाकर बदमाशों का पीछा किया। लेकिन रफ़्तार तेज होने की वजह से लुटेरे जरा देर में आँखों से ओझल हो गए। पीड़ित ने बताया कि जब उसने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर आधे घंटे देर से पहुंची। थाने पर पहुंचे पीड़ित का आरोप है कि यहां पुलिसकर्मियों ने उससे अभद्रता करते हुए अपशब्द कहे। मित्र पुलिस बोली- तुम से सीटियाबाज लगते हो… हमसे ज्यादा कमा लेते हो क्या जो चेन पहन के घूम रहे हो…पीड़ित थाने पर पुलिसकर्मियों द्वारा किये गए ऐसे बर्ताव से बेहद शर्मिंदा और निराश होकर घर लौटा गया। पुलिस के अभद्र व्यव्हार की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया।
No comments:
Post a Comment