नई दिल्ली: रिषभ पंत ने मौजूदा आईपीएल में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करके एक बार फिर अपनी लहर बना दी है। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2019 में कई आकर्षक पारी खेली और अकेले के दम पर टीम को जीत दिलाई। वैसे, कई बार वह अपना विकेट भी थ्रो कर चुके हैं। हलांकि, चाहे जो भी हो, लेकिन गेंदबाजों में उनका खौफ देखते बन रहा है।
पंत ने आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंदों में 49 रन की उम्दा पारी खेली, जिसकी मदद से दिल्ली ने हैदराबाद को दो विकेट से हराया और दूसरे क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की की। अब शुक्रवार को दिल्ली का दूसरे क्वालिफायर में सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।
चेन्नई और दिल्ली के बीच दूसरे क्वालिफायर को धोनी बनाम पंत भी माना जा रहा है। अब यह देखना रोचक होगा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज इस मैच में कोई कमाल करने में कामयाब होते हैं या नहीं। बहरहाल, पंत ने हैदराबाद के खिलाफ जो पारी खेली, उसने पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को काफी प्रभावित किया।
मांजरेकर ने पंत की तुलना पूर्व विस्फोटक भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग से की। मांजरेकर ने एक ट्वीट करके कहा कि पंत आधुनिक युग के वीरू हैं और साथ ही कहा कि किसी को उनकी बल्लेबाजी स्टाइल को बदलने की जरूरत नहीं है।
मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘मेरे लिए पिछली राज पैसों की बरसात हुई। रिषभ इस पीढ़ी के वीरू हैं। इन बल्लेबाजों को अलग तरह से संभाला जाता है। उन्हें अपने हिसाब से खेलने देना चाहिए। आप उन्हें चुने या टीम से बाहर करें, लेकिन कभी भी उन्हें बदलने की कोशिश न करें।’
पता हो कि पंत को आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। हालांकि, युवा बल्लेबाज ने निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और दिल्ली के लिए आईपीएल में कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 मैचों में 450 रन का आंकड़ा पार किया और शुक्रवार को एक बार फिर वो दमदार पारी खेलने के इरादे से मैदान संभालेंगे।

No comments:
Post a Comment