नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आवास योजना 2019 की आवेदन तिथि को 10 जून तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डीडीए आवास योजना 2019 को 25 मार्च को लॉन्च किया गया था, जिसके तहत चार श्रेणियों में करीब 18,000 फ्लैट हैं।
इस योजना के तहत आवेदन दायर करने की आखिरी तारीख पहले 10 मई थी। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था, ‘चार श्रेणियों एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के लगभग 17,922 फ्लैटों के लिए आवेदन किया जा सकता है। योजना 10 मई तक के लिए है।’
एचआईजी में 488, एमआईजी में 1555, एलआईजी में 8383 और ईडब्ल्यूएस में 7496 फ्लैट हैं। इसके तहत वसंत कुंज और नरेला में फ्लैट बेचे जा रहे हैं।
डीडीए हाउसिंग स्कीम में सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन दिए जा सकते हैं। ईडब्लूएस कैटेगरी वालों को रजिस्ट्रेशन के समय 25 हजार रुपए देने होंगे। वहीं एलआईजी के लिए 1 लाख रुपए और एमआआईजी और एचआईजी के लिए 2 लाख रुपए देने होंगे।
अगर आपको लॉटरी में फ्लैट नहीं मिला तो आपकी रजिस्ट्रेशन फीस वापस आपके अकाउंट में ट्रांसपर कर दी जाएगी। अगर आप भी डीडीए फ्लैट हाउसिंग स्कीम में आवेदन देना चाहते हैं तो कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

No comments:
Post a Comment