एसबीआई ने होम लोन की दरों में की कटौती की, 30 दिन में दूसरी बार घटाई लोन की दर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

एसबीआई ने होम लोन की दरों में की कटौती की, 30 दिन में दूसरी बार घटाई लोन की दर

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने लोन की दरों में कटौती की है। 10 अप्रैल की रिजर्व बैंक की पॉलिसी के बाद बैंक ने दरों में दूसरी बार कटौती की है। 1 महीने में बैंक ने दरों को 0.15 फीसदी घटा दिया है।

एसबीआई ने आज MCLR और होम लोन की दर 0.05 फीसदी घटाई। अब बैंक की 1 साल की MCLR 8.5 फीसदी से घटकर 8.45 फीसदी हो गई है। नई दरें आज 10 मई से लागू हो गई हैं।

एसबीआई ने अप्रैल में रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी के बाद दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की थी। उस समय बैंक ने होम लोन की दर 0.10 फीसदी घटाई थी। इस तरह से 30 दिन में होम लोन की दर 0.15 फीसदी घट गई है।

इसके अलावा 1 लाख रुपए से ज्यादा की कैश क्रेडिट, ओवर ड्राफ्ट पर ब्याज की दर 0.25 फीसदी घट गई है। ये दर 1 मई 2019 से घटी है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी। बैंक ने ओवर ड्राफ्ट और कैश क्रेडिट को रेपो रेट से लिंक कर दिया है।

एसबीआई ने आज तिमाही नतीजों का भी एलान किया है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 7.5 फीसदी है। इससमें सालाना हिसाब से 3.38 फीसदी की कमी आई है। नेट एनएपीए भी 3.01 फीसदी रहा है।

बैंक की एनआईआई 14.92 फीसदी बढ़ी है। एसबीआई को पिछले साल की इस तिमाही के 7718 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 838 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad