सेक्स की इन पोजीशनों से रहें दूर, नहीं हो सकती हैं दिक्कत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 17 May 2019

सेक्स की इन पोजीशनों से रहें दूर, नहीं हो सकती हैं दिक्कत

जी हाँ सेक्स की कई पोजीशन होती जिनमे हमें अपार आनंद भी मिलता है लेकिन इस दो पल के आनंद के लिए कही आप आपने आप का ऐसा नुकसान ना कर ले जिससे आपको पछतावे के अलावा और कुछ ना मिले, इसलिए हम आपको बता रहे 69 सहित ऐसी कई पोजीशन जो आपके लिए है खतरनाक।

कुछ भी ऐसा न करें जो आपके लिए मुश्किल हो – अंत में आप इतना ध्यान रखें कि हर व्यक्ति सब कुछ नहीं कर सकता है। इसलिए आप सेक्स को कॉम्पलिकेटेड ना बनायें. कुछ भी ऐसा ना करें जो आपके और आपके साथी के लिए मुश्किल हो। बेहतर है कि आप अधिक प्रयोग ना करें।

69 है खतरनाक – आपको बेशक इस सेक्स पोजीशन में मजा आता होगा लेकिन ऐसा भी क्या प्रयोग करना कि इससे शरीर इतना कमजोर हो जाये कि अगले कुछ दिनों तक आप चल ना सकें. 69 कुछ ऐसा ही है। इसको करते समय नीचे वाले साथी की कमर पर इतना प्रभाव पड़ता है कि जैसे आप 50 किलो का कोई सामान, पहाड़ पर लेकर चढ़ रहे हों।

पुरुषों का लिंग इतना वजन नहीं झेल सकता – जैसा कि शायद आपको मालूम होना चाहिए कि पुरुषों के लिंग में अधिक मजबूती नहीं होती है। अब अगर महिला साथी ऊपर आकर काफी तेज़ बाउंस करेंगी तो इसके गंभीर परिणाम भी कभी पुरुषों को झेलने पड़ सकते हैं। कई बार ऐसा करने से लिंग के ब्रेक होने के चांस भी होते हैं।

जब एक दूसरे का फेस सामने हो – जी हाँ, यह सेक्स पोजीशन जिसमें कि दोनों पुरुष और महिला साथी, खड़े हुए होते हैं और दोनों का फेस एक दूसरे के सामने हो तब, कई बार साथी को एक दूसरे से नफरत सी होने लगती है। अतः अच्छा रहेगा कि आप इस आसन का प्रयोग ना ही करें। दूसरी बात कि इसके अन्दर शरीर की नशों में खिचाव आने का डर बना रहता है।

कुछ ऐसा न करें जो साँस को रोकने वाला हो – सेक्स की क्रिया को करते वक़्त आप कुछ भी ऐसा ना करें कि जिससे दोनों में से किसी को भी साँस लेने से रोकता हो. सेक्स विशेषज्ञ ऐसा बोलते हैं कि सेक्स के समय साँस को 2 मिनट के लिए भी रोकना घातक सिद्ध हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad