मुरादाबाद में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलटने से छह की मौत, दो दर्जन घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 May 2019

मुरादाबाद में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलटने से छह की मौत, दो दर्जन घायल

मुरादाबाद। ट्रक की टक्कर से बचने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही एक परिवार के पांच लोगों के साथ ही दो दर्जन से अधिक के लिए आफत बन गई। मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में देर रात ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। इस बड़े हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार दो मासूम बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें सात गंभीर हैं। इनका इलाज चल रहा है। मुरादाबाद में कल रात हादसे का शिकार हुए लोग परिवार की बेटी की ससुराल से छोचक देकर लौट रहे थे। हादसे में मृतक पांचलोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जबकि एक महिला उनकी रिश्तेदार है।

मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर निवासी सरोज पत्नी स्वर्गीय राकेश की बेटी पूजा पत्नी जितेन्द्र डिलारी थाना क्षेत्र के नाखूनका गांव में रहती है। पूजा की बेटी रिया का कल नामकरण था। जिसमें पूजा की मां सरोज अपने परिवार के लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से छोचक लेकर गई थी। कार्यक्रम के बाद देर रात सभी लोग वापस लौट रहे थे। नाखूनका गांव से निकलते ही सड़क पर सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया। उसका एक पहिया निकल गया, जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली गहरी खाई में पलट गई। ट्राली में सवार लोग उसके नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया।

जहां डाक्टरों ने परमेश्वरी (40) पत्नी नन्हे सिंह, ज्योति (6 माह) पुत्री जयप्रकाश, मोनू (10) पुत्र महेंद्र, बिरमा (50) पत्नी राजकुमार, गब्बर (35) पुत्र रामस्वरूप निवासी लाकडी फाजल पुर और शीला (40) पत्नी नारायण सिंह निवासी सिडावली थाना डिलारी को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने छहों शव को मोर्चरी के रखवा दिया। इसके साथ ही सिविल लाइन्स पुलिस को सूचना भी से दी। डॉक्टरों ने इस हादसे में घायल हुई लाकड़ी फाजलपुर निवासी सरोज, नीरज पत्नी जयप्रकाश और ज्योति पुत्री नारायण को भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया। हालत नाजुक होने पर नीरज को भी डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है। कुछ घायलों को घटनास्थल के नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से लाकड़ी फाजलपुर गांव में मातम पसर गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad