
गोरखपुर 8 मई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि खानापूर्ति बंद करके बूथों पर सक्रियता बढ़ाएं और मतदाताओं के घर-घर जाएं। आज यहाँ भाजपा के बूथ सम्मेलन में योगी ने कहा कि हर बूथ पर एक बीजेपी और एक हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता हों। बैठक में कुछ लोगों की अनुपस्थिति पर नाराज होते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग कागजी खानापूर्ति बंद करें। जो कार्य कर सकता हो उसे सक्रिय करें। 10 मई से पहले हर बूथ पर सक्रियता हो और सभी बड़े पदाधिकारी अपने बूथ पर बैलेट पेपर लेकर घर घर जाएं।
उन्होंने कहा कि चार प्रमुख कार्य बूथ स्तर पर होना चाहिए, उसके लिए हर बूथ पर बैठक करना होगा। बूथ की एक टीम बने और सक्रिय कार्यकर्ता खड़ा करें। घर-घर संपर्क करना, परिवार पर्ची लेकर घर-घर संपर्क करना प्रमुखता से होना चाहिए। अगर नगर विधान सभा से 70 फीसदी तक मतदान करवा सके तो डेढ़ लाख से दो लाख की लीड महानगर दे सकता है।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर संसदीय सीट का यह तीसरा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन है। प्राथमिकता के आधार पर बूथों को सक्रिय करें या फिर से गठन करें। बूथ चुनाव लड़ने की सबसे प्राथमिक इकाई है। पीएम कहते हैं कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। जिस दिन हर कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष अपने बूथ को जीत गया उस दिन वह चुनाव जीत जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि जहां पर विकास कार्य हो, रचनात्मक कार्य हो वहां सेल्फी लीजिए। जब बजरंगबली के बयान पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंधित किया तो मैंने सोचा कि जहां बजरंगबली के मंदिर होंगे वहां जाऊंगा। अयोध्या में एक ऐसे परिवार ने मुझे आमंत्रित किया जिसका आवास प्रधानमंत्री योजना से बना और उसने मुझे घरभोज के लिए आमंत्रित किया। मैं उसके घर गया तो उसने बताया कि मैंने कभी सोचा नही था कि मेरा अपना आवास होगा। पर आपकी योजना के कारण मुझे आवास मिला। वो परिवार काफी खुश था।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज आप कह सकते हैं कि गोरखपुर में एम्स बनने के साथ शुरू भी हो चुका है। फर्टिलाइजर कारखाना 90 में बंद हुआ था और अबतक 70 फीसदी काम हो चुका है। अगले साल तक शुरू हो जायेगा। आज बीआरडी कालेज में आठ सुपर स्पेशियलिटी वार्ड के साथ कई योजनाओं की शुरुआत हुई है। आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल का इस्तेमाल स्मार्टफोन से कीजिये। आप विकास कार्यों की सेल्फी लीजिये और लिखिए कि आप हंसिये की आप गोरखपुर में हैं। बदलते हुए गोरखपुर की तस्वीर वायरल कीजिये। हमने यूपी में हमने 3 करोड़ 55 लाख परिवारों को अंत्योदय और परिवार राशन कार्ड बांटे है। एक-एक घर अगर प्रत्याशी जाए तो उसे 5 साल लग जाएंगे, इसलिए हर कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी समझे और घर-घर सम्पर्क करें।

No comments:
Post a Comment