इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मेट गाला 2019 के लिए न्यूयॉर्क में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो मिरर के सामने बैठी हैं और अपना हेयरस्टाइल बनवा रही हैं। इस तस्वीर में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है क्योंकि बाल उनके चेहरे पर हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा,
दीपिका पादुकोण की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए शाहिद कपूर के छोटे भाई और एक्टर ईशान खट्टर ने दीपिका का मजाक उड़ाया। ईशान ने दीपिका की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘च्यूबाका, क्या ये तुम हो?’ बता दें कि स्टार वॉर्स फ्रेंचाइज में च्यूबाका एक गोरिल्लानुमा प्राणी है। ईशान के इस कमेंट पर कई लोगों ने हंसते हुए रिएक्ट किया है। हालांकि दीपिका की तस्वीर के बारे में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह गाला की है या नहीं।
मालूम हो कि दीपिका मेट गाला 2019 में पहुंचीं जहां वो डिजनी प्रिंसेस लुक में नजर आईं। दीपिका ने जैक पोजन द्वारा डिजाइन किया गया पिंक कलर का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था। जिसे थ्री डी प्रिंटेड पीस को जोड़कर बनाया गया था और इस दौरान उनका हेयर स्टाइल भी काफी आकर्षक था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें वो एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवार का रोल निभा रही हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में फिल्म की शूटिंग खत्म की है। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आईं थीं। वहीं दीपिका पादुकण आखिरी बार फिल्म पद्मावत में नजर आईं थीं। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

No comments:
Post a Comment