भोपाल : लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान शेष है। राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच तीखे-आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषणों से साफ जाहिर है कि आगामी चरणों में राजीव गांधी और भोपाल गैस कांड का मुद्दा छाया रहने वाला है। पीएम मोदी कांग्रेस को पहले पहले राजीव गांधी के नाम पर आगामी चुनाव लड़ने की चुनौती दे चुके हैं।
इन सबके बीच 1984 के खौफनाक भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के एसोसिएशन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर जल्द मुआवजे के साथ-साथ वारेन एंडरसन के देश छोड़कर जाने में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की भूमिका की जांच कराने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment