लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार अपराधों पर रोक लगाने में पूरी तरह निष्फल रही है। जनजीवन इतना असुरक्षित कभी नहीं रहा जितना भाजपा राज में है। हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं तो आम हैं। तस्करी और जहरीली शराब का धंधा भी अब ऊपरी संरक्षण से फलफूल रहा है। इसने कितनी ही जाने ले ली हैं। भाजपा सरकार फिर भी संवेदनहीन बनी हुई है।
अखिलेश ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि बाराबंकी में जहरीली शराब पीकर दो दर्जन मौंते हो चुकी हें जबकि 85 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है। सीतापुर में 4 मौते हुई है। अमेठी में भी एक मौत होने की ख़बर है। इन मौतों से भाजपा की राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है क्योंकि अभी पिछले वर्ष भी ऐसी घटनाएं हुई थीं। वर्ष 2018 में बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 9, सहारनपुर में 50 और उन्नाव में 12 मौतें हुई थी।
अखिलेश ने कहा कि शराब के अवैध कारोबारी खुलेआम मौतें बेच रहे हैं। सरकारी ठेकों पर भी नकली कच्ची शराब मिलने लगी है। प्रदेश में शराब माफियाओं की कठपुतली सरकार चल रही है। शराब तस्करों को कोई खौफ नहीं है। मथुरा में 250 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। हरियाणा से शराब की तस्करी का धंधा जोरों पर चल रहा है, भाजपा सरकार और उसका आबकारी विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है।
अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चला है। पूरे राज्य में अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला है। शासन के आदेश को अब अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं। माफिया किस्म के अपराधी मनमानी चला रहे है। जनता का हर वर्ग अपने को असुरक्षित समझ रहा है। सरकार पर उसका भरोसा नहीं रह गया है।
Post Top Ad
Friday, 31 May 2019
योगी सरकार के संरक्षण से फलफूल रहा जहरीली शराब का धंधा : अखिलेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment