तरुणमित्र…बीजेपी व सहयोगी दलों की निर्वाचित महिला सांसदों के परफॉर्मेंस पर गौर करें तो अमेठी से अप्रत्याशित जीत हासिल करने वाली स्मृति ईरानी मोदी कैबिनेट में पहले से ही फिट बैठती हैं। अपना दल की अनुप्रिया पटेल पहले भी मोदी मंत्रिमंडल में थीं ,और इस बार चुनावी जय के बाद उनका भी नाम फिर से आना निश्चित है। प्रयागराज से चुनीं गर्इं डॉ. रीता बहुगुणा के लिए भले ही यह पहली लोकसभा चुनावी जीत हो, मगर उनका राजनीतिक कद काफी बड़ा है, ऐसे में उन्हें भी मोदी टीम में शामिल होने का तोहफा मिल सकता है।
झारखंड से अन्नपूर्णा देवी का नाम सुर्खियों में हैं, ऐसे में पार्टी जानकारों की मानें तो उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल सकता है। जबकि इससे इतर ड्रीम गर्ल कही जाने वाली और मथुरा से दोबारा चुनी गर्इं हेमा मालिनी को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। पार्टी सूत्रों की मानें तो उनके संसदीय क्षेत्र में उनके परफॉर्मेंस से शीर्ष नेतृत्व उतना खुश नहीं है। इसी तरह चंडीगढ़ से दोबारा जीत हासिल करने वाली अभिनेत्री किरण खेर के साथ भी ऐसे ही कुछ स्थितियां बन सकती हैं। वहीं भोपाल सीट पर जिस अंदाज में साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस दिग्गज दिग्विजय सिंह को पराजित किया है, ऐसे में यही माना जा रहा है कि उन्हें भी मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment