लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आचार संहिता समाप्त होने के बाद पहली बार अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जनता दरबार में उपस्थित हुए। बुधवार सुबह गोरखनाथ कार्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 300 फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध
फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय को मिली एम्बुलेंस एवं ब्लड डोनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों को भी सरकार के साथ मिलकर आगे आना चाहिए। पावरग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय को दो एम्बुलेंस, दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस व एक ब्लड डोनेशन वैन प्रदान किया गया है।
यह होगा सबसे बड़ा धर्मार्थ चिकित्सालय
गोरक्षनाथ चिकित्सालय में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पावरग्रिड कॉरपोरेशन बधाई का पात्र है कि सीएसआर के अंतर्गत गोरखपुर का चयन किया है।गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय प्रदेश का सबसे बड़ा धर्मार्थ चिकित्सालय है। अत्याधुनिक एम्बुलेंस की सुविधा मिल जाने से मरीजों को काफी फायदा होगा। इस चिकित्सालय की स्थापना 2003 में हुई थी, तब से आज तक सेवा की जो मिसाल पेश की गई है, वह स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुई है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। पावरग्रिड के कार्यपालक निदेशक आरके सिंह ने प्रदान की गई स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गोरक्षनाथ चिकित्सालय के निदेशक ब्रिगेडियर (डॉ.) केपीबी सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment