डीआरएम के समक्ष रेल यूनियन ने गिनार्इं समस्यायें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

डीआरएम के समक्ष रेल यूनियन ने गिनार्इं समस्यायें

पूर्वोत्तर रेलवे में शुरू हुआ दो दिवसीय पीएनएम बैठक

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम कार्यालय सभागार में गुरूवार को एनई रेलवे मजदूर यूनियन व लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय पीएनएम (स्थाई वार्ता तन्त्र) की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक ने रेल प्रशासन कहा कि कर्मचारियों व उनके परिजनों को कार्यक्षेत्र तथा आवासीय परिक्षेत्र में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव आगे रहेगा। साथ ही उन्होंने रेलवे प्रशासन की कार्य प्रणाली को सहज बनाने के लिए यूनियन प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इसके पश्चात मजदूर यूनियन के मंडल अध्यक्ष एसपी सिंह ने मण्डल में टैÑक मेंटेनरों का प्रमोशन व उसकी हार्ड रिस्क एलाउन्स की समस्याओं को रखा।

वहीं मंडल मंत्री अजय कुमार वर्मा ने मण्डल में संरक्षा कोटि के कर्मचारियों की नियुक्ति, एमएसीपीएस, पदोन्नति, कर्मचारी आवासों में पेयजल व्यवस्था, कार्य स्थान पर बेहतर सुविधा, रेलवे कालोनियों मे विद्युत व्यवस्था, वरीयता निर्धारण, बकाया भुगतान, स्थानांतरण, चिकित्सा सुविधा, सभी कार्यालयों में महिला शौचालय की व्यवस्था, रोस्टर के अनुसार ड्यूटी और मृतक आश्रित के अन्तर्गत होनी वाली भर्तियों से संबधित समस्याओं की ओर डीआरएम का ध्यान आकृष्ट कराया। नरमू के मण्डल उपाध्यक्ष संदीप कुमार, मण्डल संगठन मंत्री भृगुनाथ, मण्डल संगठन मंत्री अतीकुर्रहमान एवं उपाध्यक्ष रामनगीना, शाखा मंत्री आरएनगर्ग और सफदर हुसैन ने मंडल रेल प्रशासन के समक्ष कुछ नये सुझाव दिए। इस मौके पर एडीआरएम टी गौरव गोविल, एडीआरएम आॅपरेशंस प्रवीण कुमार पाण्डेय आदि शाखाधिकारी मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad