गैस गोदाम इंचार्ज से हुई लूट का खुलासा, दो गिरफ्त में | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

गैस गोदाम इंचार्ज से हुई लूट का खुलासा, दो गिरफ्त में

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई नगदी, तमंचा व बाइक की बरामद
गाजियाबाद,मुरादनगर।12 दिन पूर्व हुई अति संवेदनशील आयुध निर्माणी फैक्ट्री परिसर में गैस गोदाम इंचार्ज से 60 हजार की नकदी लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नगदी, तमंचा बाइक बरामद की है l28 अप्रैल को नगर के जलालपुर रोड निवासी राकेश कुमार आयुध निर्माणी फैक्ट्री परिसर स्थित वैलफेयर गैस सर्विस के गोदाम के इंचार्ज राकेश कुमार गोदाम बंद कर साइकिल से थैले में साठ हजार कैश लेकर एजेंसी पर जा रहे थे। आयुध निर्माणी क्षेत्र स्थित निर्माणी गांधी पार्क के पास पहुंचे तो इसी बीच पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश उनका रुपयों से भरा थैला लूट फरार हो गये थे। वारदात के बाद राकेश कुमार ने शोर मचाया। लेकिन जब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे lवारदात की सूचना अधिकारियों और पुलिस को दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही थी l पुलिस को सूचना मिली की आयुध निर्माण क्षेत्र में हुई लूट के मामले में शामिल बदमाश मुरादनगर में घूम रहे हैंl सूचना मिलते ही पुलिस में दो बदमाशों को दबोच कर थाने ले आए l थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम प्रिंस तोमर मूल निवासी बरेली हाल निवासी ब्रिज बिहार कॉलोनी मुरादनगर व लक्की चौधरी निवासी सतपाल वाली गली मुरादनगर बताया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही आयुध निर्माणी क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक 30 हजार की नगदी एक तमंचा व लूट गई नगदी से खरीदा गया एक कैमरा बरामद किया हैl थाना प्रभारी का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad