हरदोई-घोटाले बाज प्रधानो व् पंचायत अधिकारीयों पर गिरी गाज,डी.एम की नजरे टेढ़ी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

हरदोई-घोटाले बाज प्रधानो व् पंचायत अधिकारीयों पर गिरी गाज,डी.एम की नजरे टेढ़ी

सोडिक हाट निर्माण में अनियमितता पर ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरूद्व एफआईआर व निलम्बन,
र्व प्रधानों पर एफआईआर व जेई आरईएस के निलम्बन की संस्तुति

जिला अधिकारी ने वर्तमान प्रधानों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश

हरदोई।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि वर्ष 2014-15 में ग्राम पंचायत कौढ़ा ब्लाक बावन,फत्तेपर पथरोली ब्लाक बेहन्दर व ऊगपुर ब्लाक कोथावां में सोडिक हाट निर्माण की जांच में अनियमितता पायी गयी है। उन्होने अवगत कराया कि सोडिक हाट कौढ़ा के निर्माण में अनियमितता पर ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीश बाजपेई के विरूद्व एफआईआर एवं निलम्बन,पूर्व प्रधान संगीता देवी पर एफआईआर, जेई आरईएस राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा के निलम्बन की संस्तुति करने के साथ वर्तमान प्रधान को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत फत्तेपुर पथरोली के ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्व एफआईआर व निलम्बन, पूर्व प्रधान प्रभादेवी पर एफआईआर, जेई आरईएस आफताब अहमद के निलम्बन की संस्तुति करने के साथ वर्तमान प्रधान को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत ऊगपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी लाल बिहारी के विरूद्व एफआईआर व निलम्बन, जेई आरईएस मूलचन्द्र यादव के निलम्बन की संस्तुति करने के साथ प्रधान जगदीश प्रसाद को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है और पर्यवेक्षकीय उत्तरदायित्व न निभाने पर परियोजना प्रबन्धक ऊसर सुधार निगम डा0 शिवराज सिंह के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु प्रबन्ध निदेशक/शासन को संस्तुति की गयी है तथा सोडिक हाट निर्माण की धनराशि का दुरूपयोग करने पर संबंधितों से रिकबरी के निर्देश दिये भी दिये गये है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad