दबंग विवेका पहलवान के भाई कमलेश सिंह का पीएमसीएच में मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 9 May 2019

दबंग विवेका पहलवान के भाई कमलेश सिंह का पीएमसीएच में मौत

बेऊर जेल में हार्ट अटैक आने के बाद इलाज हेतु भेजा गया था पीएमसीएच

>>  48 घंटे पहले हुआ था ऑपरेशन ,पत्नी हैं पंचायत की मुखिया

पटना ( अ सं ) । सुबह -सुबह दबंग विवेका पहलवान को आघात पहुंचाने वाली खबर मिली । विवेका पहलवान के भाई कमलेश सिंह की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी ।यह खबर बाढ़ और मोकामा में आग की तरह फैल गयी । हार्ट अटैक को लेकर 48 घंटे पहले ऑपरेशन हुआ था, जो लाइफ लाइन था।
      आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर में बंद कमलेश सिंह को अचानक हार्ट अटैक आया । इसके बाद जेल प्रशासन ने गंभीरता और सक्रियता से लेते हुये इलाज हेतु पीएमसीएच भेजे गये । डाक्टरों की टीम ने हार्ट की सर्जरी किया और 48 घंटे का लाइफ लाइन दिया । सब कुछ सुधार की ओर चल ही रहा था की तीसरा हार्ट अटैक शुक्रवार की अहले सुबह आया और कमलेश सिंह के लिए वह आखिरी सांस था।  डाक्टरों ने कमलेश सिंह को मृत घोषित कर दिया ।
  कमलेश सिंह की पत्नी लदवा पंचायत की मुखिया है।  कमलेश सिंह की मौत पर कई राजनीतिक पार्टियों के जन प्रतिनिधि ने शोक प्रकट किया हैं ।  इससे पहले विवेका पहलवान के भाई संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। विवेका पहलवान ,इस बार बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह के प्रचार -प्रसार में बढ़-चढ़कर समर्थकों संग भाग लिये हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad