हरदोई- गांव के तालाबों पर भूमाफियाओं का कब्जा प्रशासन मौन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 17 May 2019

हरदोई- गांव के तालाबों पर भूमाफियाओं का कब्जा प्रशासन मौन

लगातार बढ़ रहे अवैध कब्जों से सिमट रहे गांवों के तालाब

कहीं उनमें की जा रहीं खेती तो कहीं उनपर बन गये मकान

तहसील प्रशासन सरकारी संपत्ति को बचाने में हुआ नाकाम

बिलग्राम,हरदोई- प्रशासन के ढुलमुल रवैये के चलते गांव की खूबसूरती को चारचांद लगाने वाले तालाबों पर भू माफियाओं का कब्जा बढता जा रहा है।कहीं तालाब को बराबर कर उसमें खेती की जा रही है तो कहीं भू माफियाओं ने तालाब की जमीन पर मकान खड़े कर दिए हैं। यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब गांव के तालाबों का नामोनिशान मिट जायेगा और पशु पक्षियों को पीने के लिए दो घूंट पानी भी मयस्सर न होगा। बिलग्राम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रहुला के मजरा गनीपुर में गांव के अंदर और बाहर लगभग आठ से नौ तालाब हैं जो गांव में बारिश होने पर जब पानी से लबालब होते हैं तो गांव की खूबसूरती का नजारा देखते बनता है। परंतु अब इन तालाबों पर यहां के ही भू माफियाओं का कब्जा इस कदर बढ़ गया है कि ये तालाब सिमट कर अब गड्ढों का रूप धारण कर चुके हैं। वजह साफ है कि यह प्रशासन की बड़ी लापरवाही ही है जो भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं इनपर यदि वक्त रहते दंडात्मक कार्रवाई की गई होती तो आज सरकारी ग्राम समाज के ये तालाब गड्ढों में न तब्दील हुए होते। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को ये सब मालूम है कि किस तालाब पर किस दबंग का कब्जा है लेकिन तालाबों को कब्जा मुक्त कराने में अधिकारियों को कुछ मिलने वाला तो है नहीं जो ग्राम समाज के तालाबों को कब्जा मुक्त करायें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad