अलवर गैंगरेप केस: चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में भीम आर्मी का प्रदर्शन, फांसी की मांग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

अलवर गैंगरेप केस: चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में भीम आर्मी का प्रदर्शन, फांसी की मांग

नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर में हुए बहुचर्चित थानागाजी गैंगरेप केस में अब सियासत गर्म हो गई है। राजनीतिक दलों के साथ ही कई सामाजिक संगठन भी राज्य सरकार को इस मामले में घेर रहे हैं। भीम सेना और भारत एकता मंच समेत कई सामाजिक संगठनों की तरफ से जयपुर में एक रैली कर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण भी मौजूद रहे।

भीम सेना की तरफ से निकाली गई इस रेली में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बलात्कार के आरोपियों को फांसी की सजा मिले। इस दौरान पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा । बता दें कि बीते 26 अप्रैल को अलवर के पास एक पति अपनी पत्नी के साथ बाइक से कही जा रहा था कि रास्ते में अचानक से उसे 2 बाइक सवार 5 बदमाशों ने जबरन रोक लिया था।

बदमाश पहले युवक और युवती को सड़क से दूर ले गए और फिर मारपीट की। इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से महिला के साथ बलात्कार किया। बदमाशों ने इसके बाद महिला और उसके पति को धमकी देते हुए कहा था कि अगर वह इसकी जानकारी पुलिस को देते हैं तो वो लोग घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

हालांकि पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी छोटेलाल गुर्जर समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले का मुख्य आरोपी छोटेलाल गुर्जर सीकर जिले के अजमेरी क्षेत्र में छिपा था और वह अपने दोस्त की मदद से भागने की फिराक में था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad