लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक लहूलुहान होकर गिर गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उसे सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घरवालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, घटना इटौंजा थाना क्षेत्र की है। यहां के ईरापुर सुतौली सीतापुर निवासी सत्यपाल सिंह पुत्र भगौती सिंह ने इटौंजा थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके बड़े भाई तेजपाल सिंह (48) पुत्र भगौती सिंह अपनी मोटर साइकिल (यूपी 34 एक्यू-1716) से लखनऊ से अपने घर आ रहे थे। शुक्रवार सुबह तड़के 05:00 बजे से 06:00 बजे के मध्य मानपुर मण्डी के पास ट्रक (एमपी-09-एचएच-6942) के चालक नाम पता अज्ञात ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसके भाई की मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे भाई गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सौ सैया अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरो ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक खेती करता था। पुलिस ने बताया ट्रक कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

No comments:
Post a Comment