भाजपा नेता के बेटे ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

भाजपा नेता के बेटे ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के निगोहाँ गाँव में भाजपा नेता के बेटे ने गुरूवार की देर रात पत्नी से झगड़े के बाद मौके पर आये ससुरालीजनो के बेज्जती करने व मारपीट करने से नाराज होकर शुक्रवार की सुबह साड़ी के फदे को पखे के हुक में डालकर फाँसी लगा ली।बेटे को फंदे से लटकता देख माँ के शोर मचाने पर परिजन उसे आनन-फानन में नीचे उतरवाकर निजी वाहन से ट्रामा सेन्टर लेकर गये जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचानामा भरकर पीएम के लिये भेजा।

जानकारी के अनुसार, निगोहां गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता शिवसहाय सिंह अपने परिवार के साथ रहते है। उन्होने अपने छोटे बेटे निर्भय सिंह (प्रिंस) का विवाह दो वर्ष पूर्व गोसाइनगंज के नेवलखेड़ा गांव निवासी शिवकुमार के बेटी प्रिया सिंह से किया था। शिव सहाय सिहं ने बताया बेटे की शादी के बाद से पत्नी प्रिया व उसके मायके वाले आये दिन स पति बटवारे को लेकर दबाव बनाने के साथ मारपीट पर उतारू रहते थे। जिसको लेकर गुरुवार रात करीब 10 बजे बेटे का पत्नी से झगड़ा हो गया ओर उसने अपने मायकेवालो को फोन कर दिया जिसके बाद मौके पर आये मायके वाले मारपीट करने लगे।

सूचना के बाद दोनो पक्षो को लेकर पुलिस निगोहाँ थाने लेकर चली गयी ओर दोनो पक्षो को समझा बुझाकर समझौता कराकर देर रात छोड़ दिया।जिसके बाद पत्नी व ससुरीजन उनके बेटे प्रिंस को लेकर अपने साथ चले गये। माँ आभा सिंह ने बातया की देर रात्रि करीब 3 बजे उनके बेटे प्रिंस की बुरी तरह पिटाई कर घर के बाहर दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गया बेटा घर के अंदर पहुचा तो वो सही से चल नही पा रहा था।माँ ने बताया शुक्रवार की सुबह 7:30 बेटे प्रिंस को उसके कमरे में उठाने गयी ओर बेटे का दरवाजा खोलने पर उसको साड़ी के फंदे के सहारे पंखे के हुक मे लटकता देख चीखने चिल्लाने लगी।जिसने बाद मौक पर जुटे परिजन बेटे को नीचे उतारा ओर उसकी साँस चलती देख निजी वाहन से ट्रामा सेंटर लेकर गये जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ससुरालीजनो ने महिलाओ से मारपीट कर घर में आग लगाने की कोशिश
माँ ने बताया बेटे प्रिंस की मौत की सूचना के बाद उसके ससुरीजन अपने दर्जनो साथियों के साथ घर पर धावा बोल कर घर में अकेली महिलाओ से मारपीट करने के साथ ही महिलाओं के गले से चैन व मंगलसूत्र की लूटपाट व आग लगाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे ससुरालीजनो को हिरासत में लेकर थाने चली आयी। थाना प्रभारी जगदीश पाण्डेय ने बताया कि दोनो पक्षों के बीच स पति बटवारे का विवाद हुआ था जांच की जा रही है अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है। पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad