हरदोई- कागजो तक ही सीमित रह गया है स्वच्छ भारत मिशन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

हरदोई- कागजो तक ही सीमित रह गया है स्वच्छ भारत मिशन

शौचालय के टूटे पड़े दरवाजे लगा गन्दगी का अंबार

सण्डीला,हरदोई।जहाँ एक ओर केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन को साकार बनाने के लिये अरबो रुपये खर्च कर रही है। वही नगर पालिका के ज़िम्मेदार अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन को बस कागजो तक ही सीमित रखना चाहते हैं।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने नगर के स्टेशन रोड पर शौचालय बनवाया था,जिसके बाद से नगर पालिका के अधिकारियो ने शौचालय की और कोई ध्यान नही दिया।शौचालय की हालत देख कर यही लगता है कि शायद इसका पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों से कोसो दूर तक कोई वास्ता ही नही है। नपाप के द्वारा बनाये गये इस शौचालय में गंदगी का बुरी तरह अंबार लगा है। शौचालय पूरी तरह चोक हो चुके है। दरवाजे टूटे हुए किनारे पड़े है। लेकिन आज महीनों बीत जाने के बाद भी पालिका द्वारा इसकी मरम्मत करवाने की जरूरत ही नही समझ।वही नगर पालिका अधिकारी लाखो खर्च कर शौचालय बनवा रहे है। लेकिन पुराने पड़े शौचालय की तरफ ध्यान नही दे रहे है। दुकानदारों का कहना है कि जब से शौचालय का उदघाट्न हुआ है तब से कोई अधिकारी इसकी ओर देखने भी नही आया है। जिससे नगर के आस पास के दुकानदारों में रोष व्याप्त है। नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक से कई बार लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, फिर भी नवनिर्मित शौचालय की ओर ध्यान न देना नगर पालिका की निष्क्रियता की ओर ध्यान दिलाता है।केंद्र सरकार ने जिस तरह से स्वच्छ भारत मिशन पर अरबों रुपये प्रचार के माध्यम से या फिर जगह जगह शौचालय बनवा कर खर्च किये परन्तु तो यह तय है कि सरकार द्वारा प्राप्त धनराशि से खर्च तो कर लिए जाते है परन्तु शौचालय बनवाने के बाद कोई देख रेख नहीं होती है। नगर में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो चुका है नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम होते नजर आ रहे है। ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad