-बेटी की शिक्षा में होने बाले खर्च की ली जिम्मेदारी
-धनाभाव के चलते अभिभावक नही चाहते थे बेटी को पढ़ाना
हरपालपुर,हरदोई।कटियारी क्षेत्र के अरवल थाना क्षेत्र के मुर्वा गांव निवासी इंद्रभान सिंह जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर में अपने बेटे का दाखिला कराने के लिए बेटी को भी साथ ले गए लेकिन धनाभाव के चलते उन्होंने बेटे का दाखिला तो करा दिया लेकिन बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाने से मना कर दिया।जिससे छोटी बच्ची मानसी मायूस होकर रोने लगी।जब यह बात प्रबंधक भूपेंद्र सिंह चौहान को पता चली तो उन्होंने बेटी मानसी की पढ़ाई में होने बाले खर्च की जिम्मेदारी लेते हुए समाज को बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का संदेश दिया तथा मानसी का कक्षा तीन में दाखिला कराते हुए उसकी फीस भरी व पाठ्यपुस्तकें भी उपलब्ध कराईं।प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि होनहार मानसी पढ़ने में होशियार है लेकिन धनाभाव के चलते अभिभावक उसको पढ़ाना नही चाहते थे इसलिए उसकी पढ़ाई का जिम्मा लेते हुए स्कूल में दाखिला किया गया।

No comments:
Post a Comment