रास्ते भर बस कंडक्टर ने की छेड़खानी, महिला ने साथियों को बुला कर पिटवाया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 18 May 2019

रास्ते भर बस कंडक्टर ने की छेड़खानी, महिला ने साथियों को बुला कर पिटवाया

लखनऊ। दिल्ली से वाया शाहजहांपुर लखनऊ आ रही युवती के साथ सीतापुर डिपो की एक रोडवेज बस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला से कंडेक्टर ने शाहजहांपुर से लखनऊ तक छेड़छाड़ की। कंडक्टर रास्ते भर छेड़छाड़ करता रहा लेकिन ड्राइवर गाड़ी चलाता रहा। घटना के वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी। लखनऊ पहुंची युवती ने अपने साथियों को बुला लिया इसके बाद कैसरबाग बसअड्डे पर युवती के साथियों ने ड्राइवर और कंडेक्टर को जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद वह बुरी तरह से चोटिल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने में लगी हुई है।

राजधानी स्थित कैसरबाग बस अड्डे पर शुक्रवार देर रात कंडक्टर ने महिला यात्री से छेड़खानी की तो बवाल के साथ जमकर हंगामा हुआ। महिला ने अपने तीन साथियों को बुला लिया, जिन्होंने कंडक्टर को लात-घूसों से इसकदर पीटा कि वह अस्पताल पहुंच गया। इंस्पेक्टर वजीरगंज के मुताबिक, महिला के तहरीर पर कंडक्टर योगेश और उसकी ओर से महिला के साथियों पर एफआइआर दर्ज की गई है। महिला के तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी पुलिस ने छेड़खानी के आरोपित कंडक्टर को गिरफ्तार नहीं किया। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि कंडेक्टर इलाज के बाद अपने घर पर है, उसी पूरी तरह ठीक होने पर गिरफ्तार किया जाएगा।

ये है पूरा मामला
दरअसल, महिला शाहजहांपुर से बस संख्या (यूपी 34 एटी 3875) में बैठकर लखनऊ आ रही थी। महिला ने तहरीर में कहा है कि बस कंडक्टर रास्ते से ही छेड़खानी कर र‍हा था। जब महिला कैसरबाग बस अड्डे पर पहुंचने वाली थी। तभी महिला ने अपने तीन दोस्तों को फोन कर दिया। बस अड्डे पर मौजूद महिला के दोस्त घसियारी मंडी निवासी हनी सोनकर, सब्जीमंडी निवासी अभिजीत सोनकर और रायल होटल निवासी ऋषभ गौड़ ने कंडक्टर को बस से घसीटकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। जिससे बस अड्डे पर भगदड़ के साथ अफरातफरी मच मच गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची वजीरगंज थाने की पुलिस ने मौके से मारपीट करने वाले तीनों युवकों व कंडक्टर को हिरासत में ले लिया, लेकिन कंडक्टर को इलाज के बाद छोड़ दिया और युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिसपर महिला और उसके साथियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad