बदलना चाहते हैं अपनी किस्मत तो, आज ही से करना शुरू करें ये छोटे—छोटे काम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 16 May 2019

बदलना चाहते हैं अपनी किस्मत तो, आज ही से करना शुरू करें ये छोटे—छोटे काम

हिंदू धर्म में पूजा-अर्चना के दौरान जानवरों को भोजन कराने का अपना एक अलग महत्व है। ऐसे में अलग-अलग जानवर को खिलाने से इंसान की कई परेशानियां दूर होती हैं…

सनातन संस्कृति में जानवरों का भी बहुत महत्व है। इस धर्म में हर जानवर को मुख्य माना जाता है। यह जानवर किसी ना किसी देवी-देवता की सवारी भी होते हैं।

हम चीटियों को हर समय नजरअंदाज करते हैं, उन्हें पैरों तले कुचल देते हैं। चीटी बहुत ही मेहनती और एकता से रहने वाली जीव है। सामूहिक प्राणी होने के कारण चीटी सभी काम बांटकर करती है।

चीटियों को भोजन खिलाने का महत्व:
– चीटियां दो तरह की होती हैं, लाल और काली. इनमें से लाल को अशुभ और काली को शुभ माना गया है।

– चीटियों को चीनी मिला आटा डालते रहने से व्यक्ति हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है।

– हजारों चींटियों को प्रतिदिन भोजन देने से वे चीटियां आपको पहचानकर आपके लिए अच्छे भाव रखने लगती हैं और दुआ देने लगती हैं।

– चीटियों की दुआ का असर आपको हर संकट से बचा सकता है।

– लाल चींटियों की कतार को मुंह में अंडे दबाए निकलते देखना शुभ है। इससे सारा दिन शुभ और सुखद बना रहता है।

– कर्ज से परेशान लोग चीटियों को चीनी और आटा डालें। ऐसा करने पर कर्ज उतरता है।

किस जानवर को क्या खिलाएं:

– गाय को भोजन रोटी या चारा खिलाने से घर की पीड़ा दूर होगी।

– कुत्ते को भोजन या रोटी खिलाने से आपके दुश्मन दूर रहेंगे।

– कौए को दाना रोटी या भोजन डालने से आपके पितृ प्रसन्न रहेंगे।

– पक्षियों को दाना डालने से व्यापार-नौकरी में लाभ होगा।

– मछली को खिलाने से समृद्धि बढ़ेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad