लखनऊ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने अपराध नियंत्रण में फेल थानेदारों को हटा दिया है। एसएसपी ने कई थानेदारों को इधर से उधर भेजा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिन थाना प्रभारियों को नई तैनाती मिली है क्या वह अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में कामयाब हो पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हालांकि इन थाना प्रभारियों को काफी पहले ही हटाए जाने की प्रयास चल रही थी। परंतु लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में इन्हें हटाने की केवल चुनाव आयोग को अनुमति थी। हालांकि जैसे ही आचार संहिता समाप्त हुई एसएसपी ने बड़ी फेरबदल कर दिया।
निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक हसनगंज बनाया गया है। निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल से प्रभारी निरीक्षक चौक बनाया गया है। निरीक्षक दीपक दुबे को अपराध शाखा से वजीरगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक नीरज ओझा को जन शिकायत प्रकोष्ठ कैंप कार्यालय से ठाकुरगंज थाने की कमान दी गई है। निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा को चौक से हटाकर काकोरी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक ओमप्रकाश रजक को प्रभारी निरीक्षक काकोरी से अपराध शाखा भेजा गया है। निरीक्षक अजय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज से अपराध शाखा भेजा गया है। निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज से अपराध शाखा भेजा गया है। निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक हसनगंज से प्रभारी निरीक्षक विकासनगर बनाया गया है। निरीक्षक आनंद कुमार शाही को प्रभारी सर्विलांस सेल से आलमबाग थाने की कमान दी गई है। निरीक्षक प्रदीप कुमार को स्वाट टीम अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर बनाया गया है। निरीक्षक अंजनी कुमार पांडे को अपराध शाखा से प्रभारी स्वाट टीम अपराध शाखा बनाया गया है। निरीक्षक संतोष कुमार कुशवाहा प्रभारी एएचटीयू को प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर बनाया गया है। निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा को प्रभारी निरीक्षक इंदिरा नगर से अपराध शाखा भेजा गया है। निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनकर को प्रभारी निरीक्षक आलमबाग से प्रभारी एएचटीयू भेजा गया है। निरीक्षक रामकुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक विकास नगर से अपराध शाखा भेजा गया है। निरीक्षक त्रिलोकी सिंह को प्रभारी चुनाव सेल से पारा थाने की कमान दी गई है। निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया को प्रभारी निरीक्षक पारा से अपराध शाखा भेजा गया है। निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक कृष्णा नगर से अपराध शाखा भेजा गया है। उपनिरीक्षक अयनुद्दीन को पुलिस लाइन से सर्विलांस सेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment