लखनऊ । सरोजनीनगर इलाके में बुधवार शाम करीब आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने एक पत्रकार के बेटे को अगवा कर लिया। कुछ दूर ले जाने के बाद सुनसान जगह पर उसकी पिटाई कर दी और उसका मोबाइल व हजारों रुपये की नगदी छीनकर अचेत अवस्था में उसे फेंक कर फरार हो गए। जानकारी होने के बाद परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया,जहां होश में आने पर पीडि़त ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कृष्णानगर इलाके के रुस्तम विहार कॉलोनी निवासी पत्रकार देवराज भारती के मुताबिक बुधवार दोपहर बाद उसका छोटा बेटा कुशाल (18) घर से किसी काम के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा। शाम होने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो कई बार फोन मिलाने पर भी फोन नहीं रिसीव हो सका। देवराज का कहना है कि रात करीब 8 बजे किसी ने उन्हें सूचना दी कि कुशाल अमौसी एयरपोर्ट टर्मिनल पर चल रहे खुदाई स्थल पर अचेत अवस्था में पड़ा है। यह सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे आनन-फानन में लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। देवराज ने बताया कि गुरुवार सुबह कुशाल की हालत में सुधार होने पर उसने परिजनों को जानकारी दी कि बाग नंबर -3 स्थित अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के पास काले रंग की पल्सर सवार व दो होंडा सिटी कार सवार सात- आठ अज्ञात युवकों ने उससे लाइट हाउस का पता पूछने के बहाने अपनी बाइक पर बिठा लिया। बाद में वह लोग एयरपोर्ट टर्मिनल स्थित सुनसान जगह पर ले गए। जहां उन्होंने कुशाल के सिर पर डंडे से वार करने के साथ ही लात घूंसों से पिटाई कर दी और बाद में उसका मोबाइल फोन और ढाई हजार रुपए छीन कर उसे अचेत अवस्था में गड्ढों में फेंक दिया और फरार हो गए। देवराज की माने तो कुशाल उक्त आरोपियों में से मनीष यादव नामक एक युवक को पहचानता है। फिलहाल पुलिस देवराज भारती की तहरीर पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment