रिहायशी इलाके में बनी अवैध झुग्गी-झोपड़ियों में आग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 8 May 2019

रिहायशी इलाके में बनी अवैध झुग्गी-झोपड़ियों में आग

दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

लखनऊ।विभूतिखंड थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषड़ आग आग की लपटें देख आसपास के लोगो मे अफरातफरी मच गई। सूचना पा कर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जसमे पांच झोपड़ी जल कर पूरी तरह खाक हो गयी ।

इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे विभूतिखंड के विशेषखण्ड पांच विहार कॉलोनी के पास एक खाकी प्लॉट में करीब 6 से 7 झुग्गी-झोपड़ियों बनी है । जिसमें आग लग गयी थी। स्थनीय लोगो द्वारा बताया गया कि पहले आग प्लॉट में लगी घास में लगी थी धीरे धीरे आग ने झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे करीब 5 झुग्गी-झोपड़ियों जल गयी व झोपड़ी में रखे मजदूरो की गृहस्थी जल कर खाक हो गयी। सूचना पा कर करीब 15 मिनट में दमकल की करीब 3 गाड़िया मौके पर आ गयी जिसकी वजह से जुग्गी झोपडी में रहने वालों की जान बच गयी व करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया ।

विभूतिखंड के विशेषखण्ड पांच विहार कॉलोनी में करीब 10 साल से झुग्गी-झोपड़ियों निवासी पीड़ित विजय अपनी पत्नी चंद्रिमा व बेटी कंचन के साथ रहता था। विजय ने बतया की कुछ दिनों बाद उसकी बेटी की शादी थी जिसके चलते विजय ने बेटी कंचन की विदाई के लिए 60 हज़ार की कीमत के 5 जोड़ी जेवर झोपड़ी में रखे थे जो कि आग की से जल कर खाक हो गए। वही दूसरी जुग्गी में प्रमोद कुमार अपनी पत्नी पूनम बच्चे देवांश (6),दिव्यांशी(4)प्रियांशी(8माह) रहते है प्रमोद सब्ब्जी बेचने का काम करते है जिनकी झोपड़ी में साइकिल ,सिलाई मशीन व अन्य समान आग की चपेट में आ गये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad