इंदौर। शहर के पोलोग्राउंड क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात बिजली विभाग के मुख्य बिजली घर के एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जब तक इस पर काबू पाया जाता यह पूरे बिजली घर में फैल गई। इस आग के कारण शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। आग बुझाने का काम चल रहा है। बताया जाता है कि यह आग चंबल ग्रिड में 132 केवी डीपी में शॉट सर्किट होने से लगी। सूत्रों ने बताया कि गर्मी के कारण लोड बढ़ने से शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे आग लगी।
आग की भयावहता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि करीब तीन घंटे बाद भी भीषण लपटें दूर से देखी जा सकती थीं। अधिकारियों ने बताया कि जब तक आग काबू नहीं होती तब तक बिजली बंद रहेगी। रास्ता छोटा और संकरा होने के कारण पानी के टैंकर मौके तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। पांच से अधिक टैंकरों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। कई इलाकों में लाइट गुल होने से लोग परेशान हैं।
बता दें कि देशभर में गर्मी अपने चरम पर हो गई है, जिससे आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। अभी हाल ही में सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में चल रहे कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी जिसमें 23 छात्रों की मौत हो गई थी।वहीं, उत्तराखंड के जंगलों लगी आग बेकाबू हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगह जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। रानीखेत में घिंघारीखाल से लगे भंगचौड़ा के जंगल की आग के सैन्य सीमा क्षेत्र की ओर बढ़ रही है जिससे सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है।
No comments:
Post a Comment