अग्निशमन सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला, बचाव के टिप्स | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 29 May 2019

अग्निशमन सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला, बचाव के टिप्स

लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ राजीव कृष्ण की अध्यक्षता में यूपी-100 भवन में अग्निशमन सुरक्षा के संबंध में एक कार्यशाला आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईजी रेंज लखनऊ , एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी, एसपी ग्रामीण, सीएफओ लखनऊ व अन्य उच्चाधिकारीगण मौजूद रहे।
एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि आग लगने के दौरान काफी लोगों को इसके बचाव की जानकारी नहीं होती है। यदि लोगों को अग्नि से बचाव की जानकारी रहे तो समय रहते आग पर काफी नियंत्रण पाया जा सकता है और धनहानि व जनहानि से बचा जा सकता है। समय-समय पर लोगों को कार्यशाला कर अग्नि से बचाव की जानकारी दी जायेगी। वहीं इस अवसर पर सीएफओ लखनऊ द्वारा आग से बचाव के सम्बन्ध में एक प्रेजेंटेशन भी दी गयी, जिसमे अग्नि सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी तथा आग लगने की स्थिति में प्राय: होने वाली गलतियों के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके अलावा यह भी बताया गया कि आग लगने की स्थिति में किन उपायों को अपनाया जाये, जिससे जनहानि व धनहानि कम हो, तथा आग लगने से  पूर्व ही अग्निशमन सुरक्षा हेतु क्या उपाय अपनाये जाये। सेमिनार में अग्नि सुरक्षा से बचाव के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुये सभी बिल्डिंग्स में मानक के अनुरूप फायर सेफ्टी सिस्टम व अन्य उपाय अपनाने हेतु चर्चा की गयी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से उच्चाधिकारियों को रूबरू कराया गया तथा उच्चाधिकारियों द्वारा उक्त समस्याओं का निदान  किये जाने के उपायों से लोगों को अवगत कराया गया। बताते चले कि अभी हाल ही में गुजरात के सूरत में घटित हुयी घटना व अन्य आगजनी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये यूपी-100 भवन में जनपद लखनऊ के विभिन्न होटल/कोचिंग संस्थानों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों/मॉल/मूवी थिएटर/बहुमंजिली इमारतों के मालिको व प्रबंधकों के साथ अग्निशमन सुरक्षा एवं अग्नि से बचाव तथा आग से जनहानि व धनहानि के बचाव के सम्बन्ध में यह सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में आकाश कोचिंग, केडी कोचिंग कैम्पस, महेंद्रा कोचिंग, होटल अवध क्लार्क, होटल , चारबाग़ होटल एसोसिएशन के पदाधिकारीगण व मुख्य अस्पतालों के प्रबंधक/ मालिक आदि सम्मानित  लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad