एयरपोर्ट पर पौने आठ लाख का सोना पकड़ा गया  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 29 May 2019

एयरपोर्ट पर पौने आठ लाख का सोना पकड़ा गया 

दो यात्री लैपटॉप बैग में सोना छिपा कर ला रहे थे   
लखनऊ । चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए दो यात्रियों के पास से सात लाख 82 हजार रुपए का सोना पकड़ा गया है। दोनों यात्रियों ने सोने को बैग की सिलाई में छिपा रखा था। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्रियों से कस्टम पूछती है कि उनके पास कोई कीमती सामान तो नहीं। जिनके पास कोई कीमती वस्तु नहीं होती वे ग्रीन कॉरीडोर से निकल कर आ सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार  की रात करीब 1:45 बजे बैंकॉक से थाई स्माइल की उड़ान डब्ल्यूई 333 आई। इससे उतरे दो यात्रियों ने यह कहते हुए कि उनके पास कोई कीमती सामान नहीं है ग्रीन कॉरीडोर से निकलने लगे। इस बीच स्कैनर से गुजरे लैपटॉप बैग में छिपाया गया सोना स्कैनर में दिख गया। डिप्टी कमिश्नर कस्टम मुख्यालय चंचल तिवारी ने बताया कि सोने का वजन 235.570 ग्राम निकला। रोडियम की पॉलिश से बदला रंग लैपटॉप बैग के किनारे की मोटी सिलाई के बीच में सोने के तार छिपाए गए थे। कस्टम को धोखा देने के लिए इन पर रोडियम की पॉलिश कर दी गई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad