जन्म से ओबीसी होते मोदी तो आरएसएस कभी नहीं बनने देती पीएम: मायावती | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

जन्म से ओबीसी होते मोदी तो आरएसएस कभी नहीं बनने देती पीएम: मायावती

लखनऊ। मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पीएम मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है, वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है। जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और ऐसी मिथ्या बातें करते हैं। इससे कुछ देर पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि इसके विपरीत, मोदी अपने को जबर्दस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नही देख रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad