हसनगंज में महिला से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने की लूट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 May 2019

हसनगंज में महिला से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने की लूट

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बेखौफ घूम रहे बाइकर्स गैंग का आतंक लगातार जारी है। बदमाश आये दिन महिलाओं को अपना निशाना बनाकर चेन और पर्स लूट रहे हैं। परंतु खुद को हाईटेक होने का दावा करने वाली पुलिस इन बदमाशों के आगे नतमस्तक होती दिखाई दे रही है। ताजा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र का है। यहां डॉक्टर के पास जा रही एक महिला से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।

महिला ने शोर मचाया तो लोग दौड़े तब तक लुटेरे आंखों से ओझल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पीआरवी और हसनगंज पुलिस पहुंची। महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई। पुलिस महिला से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है, फिलहाल लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं इस वारदात से महिला काफी दहशत में है।

जानकारी के अनुसार, घटना हसनगंज थाना क्षेत्र की है। यहां 241/5 केडी सिंह बाबू मार्ग सिविल लाइन बाराबंकी की रहने वाली नूरसात परवीन अपनी पंद्रह वर्षीय बेटी मुस्कान के साथ के साथ डॉ. वीके गर्ग के यहां इलाज के लिए निराला नगर जा रही थी। पीड़िता ने बताया कि आईसीआईएसीआई बैंक की निरालानगर शाखा से विवेकानंद जाने वाले मार्ग पर वह रिक्शे से जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब 9:00 बजे एफजी बाइक पर सवार लुटेरों ने तेजी से झपट्टा मारकर उनका बैग लूट लिया और फरार हो गए।

महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक लुटेरे विवेकानंद पॉलिक्लिनिक की तरफ भाग गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पीआरवी 2768 की पुलिस पहुंची। हसनगंज कोतवाली से भी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया। पीड़िता ने घटना के वक्त बताया कि वह इलाज के लिए 45 हजार रुपये ले जा रही थी। पर्स में दो मोबाईल भी थे। इसके अलावा दवा का पर्चा था। वारदात से महिला दहशत में है। पुलिस लुटेरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परन्तु लुटेरों का अभी कोई सुराग नहीं लग सका है।

घटना के वक्त दहशत में आई नुसरत ने बताया कि पर्स में 45 हजार रुपये थे। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने पति फिरोज अजहर को दी। फिरोज बाराबंकी में शिक्षक हैं। वारदात के बाद लखनऊ पहुंचे फिरोज ने बताया कि उनकी पत्नी को रमजान के चलते अमीनाबाद खरीददारी करने जाना था। परन्तु उन्होंने मना कर दिया था। इस पर नुसरत केवल दवा लेने के लिए डॉक्टर के पास आई थी।

हालांकि उनके पर्स में एक छोटा पर्स था जो वह घर में ही अलमारी में रख आई थी। लेकिन ये छोटा बैग नुसरत को याद नहीं था कि वह घर पर रख आई हैं। इस छोटे पर्स में 40 हजार रुपये रखे थे। लूट के वक्त नुसरत घबरा गई और उन्हें लगा कि बैग में रखे सारे पैसे और दो मोबाईल लुटेरे लूट ले गए। लेकिन जब फिरोज लखनऊ पहुंचे तो उन्होंने पूरी बात बताई कि छोटा बैग घर पर ही है। जो बैग लुटेरे ले गए हैं उसमें पांच या छह हजार रुपये ही होंगे। इसके बाद उन्होंने तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिए है जिसकी जांच उप निरीक्षक मारुतिनन्दन उपाध्याय ने शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad