अवैध बालू स्टॉक के ख़िलाफ़ एसआईटी गठित , जाँच शुरू | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 30 May 2019

अवैध बालू स्टॉक के ख़िलाफ़ एसआईटी गठित , जाँच शुरू

सोन तटबंध से 300 फीट की दूरी बाद किया गया बालू स्टॉक अवैध

>> ब्लैक मार्केटिंग के लिए बड़े पैमाने पर किया गया है अवैध बालू स्टॉक

>> पटना ,भोजपुर में बालू खनन का ब्रॉडसन को है ठेका प्राप्त

>> तरूणमित्र दैनिक अखबार और न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से खबर किया था प्रकाशित

रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू स्टॉक / बिना लाइसेंस के बालू स्टॉक करने को लेकर तरूणमित्र हिन्दी दैनिक एवं तरूणमित्र न्यूज पोर्टल ने खबरें शीर्षक :(1)  प्रशासन चुनाव में व्यस्त और बालू माफिया अवैध स्टॉक करने में मस्त
(2)पालीगंज में अवैध बालू भंडारण को लेकर माफियाओं में तनाव
(3)अवैध बालू खनन व अवैध स्टॉक के खिलाफ ब्रॉडसन करेंगी कार्रवाई -डा अशोक
(4)अवैध बालू स्टॉक मामला : बालू माफियाओं के आगे सरकार बनी अपंग
      प्रकाशित होने के बाद आखिरकार सरकार की नींद टूटी हैं । खनन विभाग बिहार के पदाधिकारी की सूचना पर एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर सिटी एसपी पश्चिमी ने अपने ज्ञापांक-3870 ,दिनांक -29/05/19, बुधवार को एसआईटी गठित कर दिया । एसआईटी में पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ,दानापुर एएसपी अशोक कुमार मिश्रा सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं खनन विभाग के पदाधिकारी को शामिल किया गया हैं ।
    एसआईटी ,गुरुवार से अवैध बालू स्टॉक की जांच ,पालीगंज और बिहटा में शुरू कर दिया हैं । बिना लाइसेंस के सोनबंध से 300 फीट की दूरी के बाद जो भी बालू स्टॉक हैं उन्हें जब्त करने और एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया हैं ।सुत्रों की मानें तो पटना और भोजपुर जिले में बालू के ब्लैक मार्केटिंग के लिए बड़े पैमाने पर अवैध स्टॉक किया गया हैं । यह देखना होगा की एसआईटी निष्पक्ष जांच करती है की महज जांच और कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ती। विभागीय सुत्रों की मानें तो अवैध बालू स्टॉक को लेकर खनन विभाग के प्रधान सचिव और पटना के जिलाधिकारी काभी सख्त हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad