पिहानी हरदोई
आज की इस बैठक में पवित्र रमज़ान माह में अलविदा के दृष्टिगत एवं आगामी ईद उल फितर के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए मा0 अध्यक्ष मो0 साजिद अंसारी जी व अधिशासी अधिकारी पी एन दिक्सित महोदय व स्टाफ के साथ विशेष सफाई व स्वच्छता कराये जाने हेतु बैठक की गई। मा0 अध्यक्ष जी द्वारा अलविदा की नमाज से पहले नगर की सभी मस्जिदों के निकट साफ सफाई, पेयजल हेतु पानी टैंकर की व्यवस्था एवं धूल से बचाव हेतु मस्जिदों के पास टैंकर से आवश्यकतानुसार पानी का छिड़काव कराये जाने व मस्जिदों के निकट चूने का छिड़काव भी समय से कराये जाने के निर्देश दिए गए।
आगामी ईद उल फित्र के पर्व पर नगर की समस्त मस्जिदों व ईदगाह के निकट व सम्पूर्ण करावां मार्ग पर भी अच्छी तरह से सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये गए। साथ ही ईद उल फित्र के पर्व पर ईदगाह समेत प्रमुख मस्जिदों के निकट टैंकर की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिए गए।
मा0 अध्यक्ष जी द्वारा सभी पिहानी नागरिकों से सफाई में जागरूकता की अपील की गई और सभी कर्मचारियों से नागरिक सेवाओं को निर्धारित समयावधि के अंदर ही सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Post Top Ad
Thursday, 30 May 2019
ईद के पर्व पर विशेष सफाई व स्वच्छता को लेकर चेयरमेन पिहानी सख्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment