प्रसपा नेता आदित्य यादव ने किया रोड शो अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष कहा देश के युवा को क्या देगे यही उदहारण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 7 May 2019

प्रसपा नेता आदित्य यादव ने किया रोड शो अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष कहा देश के युवा को क्या देगे यही उदहारण

सुल्तानपुर—- प्रतिदिन उत्तर प्रदेश में दस बारह उत्पीड़न के केस दर्ज हो रहे पुलिस कर्मी मारे जा रहे है कानून व्यवस्था चरमरा गई है उक्त बातें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव ने एक रोड शो के दौरान कहा बीते मंगलवार को आदित्य यादव ने प्रगति शील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कमला यादव के साथ अलीगंज से लेकर कादीपुर विधान सभा तक रोड शो निकाल कर आम जनमानस का अभिवादन किया आदित्य यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन चौविस घण्टे के अंदर दस से बारह उत्पीड़न के मामले दर्ज हो रहे है दिन दहाड़े बाजारों में लोगो को मार दिया जा रहा है दो साल की सरकार में 12 पुलिस कर्मियों को मार दिया गया है भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई विकास का काम नही किया इन्होंने सिर्फ पूर्व की सरकार के कार्यो की जांच कर जो न फंसे हो है और जो फंसे है उनको फसाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि रोजगार के मुद्दे लाये विकास के मुद्दे लाये जिससे देश आगे बढ़े अपने चचेरे भाई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चिलम वाली बात पर उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक मंचो की बात हो बड़े बड़े राजनीतिक नेता इस तरह से बोले तो मुझ जैसे युवा को क्या यही उदहारण देना चाहते है
उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी का मुख्य एजेंडा रोजगार , महिला सुरक्षा, किसानों की फसल का सही दाम प्रदेश से गुंडा गर्दी खत्म करने जैसा हमारी पार्टी का मुख्य एजेन्डा हो: उन्होंने वरुण गांधी द्वारा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के कंडे ढोने की बात पर आदित्य यादव ने कहा कि देश का विकास हुआ है अगर नेता जी अपने परिवार व लोगो का विकास किया है तो क्या गलत किया है हम आज भी खेती करते है हमारे यहाँ आज भी खेती की जाती है अगर नेता इस पर कटाक्ष मेरे ऊपर कर रहे है तो यह कटाक्ष मेरे ऊपर नही देश के किसान के ऊपर कटाक्ष किया जा रहा है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad